उदयपुर 27 मई 2022। शहर से सटे बडग़ांव में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी मरीजों और जरूरतमंद लोगों इंदिरा रसोई पर 8 रूपए में भर पेट भोजन की सुविधा मिल सकेगी।
इंदिरा रसोई योजना जिला स्तरीय समन्वय एवं मॉनिटरिंग समिति के सचिव के प्रस्ताव पर सीएचसी प्रभारी डॉ.अशोक शर्मा ने एक कमरा व आवश्यकता अनुसार स्थान आरक्षित किया है। स्थान तय होनेे के बाद सीएचसी में इंदिरा रसोई तैयार करने का काम भी शुरू हो चुका है।
बडग़ांव सरपंच संजय शर्मा और पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास ने शुक्रवार को मौके पर तैयारियां देखी। जनहित में बड़ा काम होने से सरपंच संजय शर्मा ने पंचायत की तरफ से भी जरूरत अनुसार पूरा सहयोग करने का सीएचसी प्रभारी को भरोसा दिलाया। इस दौरान उप सरपंच मीनाक्षी सुथार, वार्ड पंच रामचंद्र त्रिवेदी, अरविंद टांक,गोपाल बंब, चंचल सुथार, निशा शर्मा और ऋतु वैष्णव भी मौजूद थे।
सीएचसी प्रभारी डॉ.अशोक शर्मा ने बताया कि यहां रोजाना करीब 350 लोग स्वास्थ्य जांच के लिए आते है। इसके अलावा यहां प्रसव की सुविधा होने के साथ ही मरीजों को भर्ती भी किया जाता है। ऐसे में यहां इंदिरा रसोई शुरू होने से कई लोगों को दोपहर और रात में 8 रूपए में भोजन की सुविधा मिल
सकेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal