उदयपुर 2 जुलाई 2022। संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने एक आदेश जारी कर उदयपुर जिले में हुई अपराध की घटना के दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए उदयपुर संभाग के उदयपुर जिला व राजसमंद के भीम, देवगढ़ क्षेत्र में नेटबंदी की अवधि शुक्रवार से अगले 24 घंटे के लिए बढ़ा दी है।
इस आदेश के तहत संभागीय आयुक्त भट्ट ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से आगामी 24 घंटे तक उदयपुर संभाग के राजसमंद व उदयपुर के सम्पूर्ण क्षेत्र में इंटरनेट सेवा (लीज लाइन-ब्रॉडबैंड सेवाओं व लैंडलाइन फोन के साथ इंटरनेट सेवा को छोड़ते हुए) को निलंबित किया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal