भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा 1 को


भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा 1 को

कानून, यातायात एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए कलक्टर ने विभागों को दिए निर्देश

 
jagannath rath yatra

उदयपुर, 27 जून। श्री रथ समिति द्वारा आगामी 1 जुलाई को भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के दौरान यातायात एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सोमवार को जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।

बैठक में कलक्टर ने समिति के सदस्यों से आयोजन की तैयारियों के संबंध में चर्चा करते हुए आयोजन के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने की बात कही। वहीं पुलिस विभाग को सुरक्षा एवं यातायात के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

निगम, यूआईटी, एवीवीएनएल एवं अन्य संबंधित विभागों को अपने-अपने विभागीय दायित्वों को निभाने के निर्देश देते हुए रथयात्रा के मार्ग में आने वाले अवरोधों को पूर्ण रूप से हटाने, साफ-सफाई बनाए रखने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए।

कलक्टर ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मंगलवार को तय रूटों का निरीक्षण करने की बात भी कही।  

बैठक में एडिशनल एसपी अशोक मीणा, एडीएम प्रभा गौतम, संबंधित क्षेत्रों के थानाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में धर्माेत्सव सेवा समिति, जगन्नाथ रथ यात्रा समिति सहित अन्य समितियों के सदस्यों ने भी अपने सुझाव दिए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal