देवस्थान विभाग व आईआरसीटीसी के मध्य हुआ एमओयू


देवस्थान विभाग व आईआरसीटीसी के मध्य हुआ एमओयू

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022

 
DEVASTHAN
तीर्थ यात्रियों की प्रथम रेल सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में जाना प्रस्तावित

उदयपुर 7 सितंबर 2022 । देवस्थान विभाग की महत्वपूर्ण योजना वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 को लेकर बुधवार को जयपुर में देवस्थान विभाग राजस्थान एवं भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किया गया।

देवस्थान विभाग के अतिरिक्त आयुक्त ओ.पी.जैन ने बताया कि इस एमओयू पर देवस्थान विभाग की ओर से आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने हस्ताक्षर किए जबकि आईआरसीटीसी की तरफ से उनके क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव गोयल, उपक्षेत्रीय प्रबंधक योगेंद्र गोयल एवं प्रदीप माहेश्वरी उपस्थित रहे। देवस्थान विभाग की ओर से संयुक्त शासन सचिव आईएएस अजय सिंह, उपायुक्त सुनील मत्तड, लेखाधिकारी संजय सोनी इत्यादि भी उपस्थित थे।

जैन ने बताया कि इस योजना के तहत वर्ष 2022-23 में होने वाली रेल यात्राएं जिससे 18 हजार यात्री भारत के विभिन्न तीर्थों पर देवस्थान विभाग की तरफ से निःशुल्क ले जाए जाएंगे जिसमें मुख्यत रामेश्वरम, जगन्नाथपुरी, द्वारकाजी, वैष्णोदेवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, कामाख्या देवी, गंगासागर, कोलकाता इत्यादि महत्वपूर्ण तीर्थ यात्रियों की प्रथम रेल सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में भेजा जाना प्रस्तावित है और यह हस्ताक्षरित एमओयू 31 मार्च 2023 तक के लिए प्रभावी रहेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal