मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सर्किट हाउस में जनसुनवाई

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सर्किट हाउस में जनसुनवाई

तसल्ली से सुने आमजन के अभाव अभियोग

 
jansunwai
अधिकारियों को दिए राहत पहुंचाने के निर्देश

उदयपुर 5 मई 2022 । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आमजन की समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण हेतु निरंतर प्रयासरत हैं एवं निर्देशित कर रहे हैं कि समस्त अधिकारी अपने-अपने विभागों की योजनाओं से अधिकतम लोगों को लाभान्वित करते हुए उनकी परिवेदनाओं को संवेदनशील होकर सुने व समय पर उनका निस्तारण करें। इसी प्रकार की बानगी मुख्यमंत्री के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन गुरुवार सुबह सर्किट हाउस में दिखी जब मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई में तसल्ली से आमजन की परिवेदनाओं को सुना।

अपनी परिवेदनाओं के साथ मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आमजन का ताता लगा रहा। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आमजन आधारभूत साधन सुविधाओं की उपलब्धता और व्यक्तिगत समस्याओं से संबंधित अपनी परिवेदनाओं को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष पहुंचे।

मुख्यमंत्री गहलोत ने भी एक-एक कर सभी परिवादियों को सुना, उनके ज्ञापन लिए एवं संबंधित अधिकारियों को इनके समाधान हेतु निर्देशित किया।

इस दौरान प्रभारी मंत्री एवं राजस्व मंत्री रामलाल जाट, सहित संभागीय आयुक्त राजेंद्र प्रसाद भट्ट, आईजी पुलिस हिंगलाजदान, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, एसपी मनोज कुमार सहित अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal