राजस्थान बजट में उदयपुर को बड़ी सौगात

राजस्थान बजट में उदयपुर को बड़ी सौगात

उदयपुर में अब विकास प्राधिकरण, खेरवाड़ा में एग्रीकल्चर कॉलेज, खेलगांव में सिंथेटिक एथलैटिक ट्रैक, वल्लभनगर में रीको इंडस्ट्री

 
cm ashok gehlot

राजस्थान बजट 2022 

उदयपुर 23 फरवरी 2022 । अशोक गहलोत सरकार के अपने चौथे बजट में उदयपुर को बड़ी सौगात दे दी है। उदयपुर अब विकास प्राधिकरण होगा। लम्बे समय से उदयपुर को प्राधिकरण बनाए जाने की मांग हो रही थी। उदयपुर के साथ कोटा को भी विकास प्राधिकरण बना दिया गया है। जयपुर, जोधपुर और अजमेर के बाद अब उदयपुर और कोटा भी विकास प्राधिकरण होंगे। 

बजट में वल्लभनगर में रीको इंडस्ट्री बनाने और खेरवाड़ा में एग्रीकल्चर कॉलेज खोले जाने की घोषणा की गई है। इसके अतिरिक्त सीएमएचओ ऑफिस खोले जाने की घोषणा की है। इसके अलावा झल्लारा पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने की घोषणा की है। साथ ही उदयपुर के सुपर स्पेशियलिटी विंग में सुविधाएं बढ़ाने की भी घोषणा की है। 

उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक बनाए जाने की भी घोषणा मुख्यमंत्री ने की। इसके अलावा गिर्वा में एक खेल स्टेडियम भी बनाया जाएगा।

इसी तरह उदयपुर की कोटड़ा तहसील में नए बांध बनाने की घोषणा भी बजट में मुख्यमंत्री ने की। इसके अलावा सेमारी उदयपुर में नया उपखंड कार्यालय बनाने और उदयपुर में मिनी फूड पार्क बनाने की भी घोषणा की गई। 

राजस्थान बजट से उदयपुर को यह मिला :

  1. उदयपुर को विकास प्राधिकरण बनाया।
  2. वल्लभनगर में रीको इंडस्ट्री बनाई जाएगी।
  3. खेरवाड़ा में एग्रीकल्चर कॉलेज खोला जाएगा।
  4. उदयपुर में अतिरिक्त सीएमएचओ ऑफिस खोला जाएगा।
  5. झल्लारा पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत किया।
  6. महाराणा प्रताप खेलगांव में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक बनाया जाएगा।
  7. गिर्वा में एक खेल स्टेडियम भी बनाया जाएगा।
  8. सुपर-स्पेशियलिटी में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।
  9. कोटड़ा तहसील में नए बांध बनाने की घोषणा।
  10. सेमारी उदयपुर में नया उपखंड कार्यालय बनाया जाएगा।
  11. उदयपुर में मिनी फूड पार्क बनाने की घोषणा हुई।
  12. दिल्ली के उदयपुर हाउस में 250 कमरों का हॉस्टल बनेगा।
  13. नगर निगम क्षेत्र में 40 करोड़ से नई सड़कें बनाई जाएंगी।
  14. उदयपुर-बांसवाड़ा रोड़ पर माही नदी पर पुल का निर्माण।
  15. 89 करोड़ से झल्लारा-धरियावद, प्रतापनगर सड़क, ऋषभदेव से झामेश्चर सड़क, झाड़ोल-देवास-गोगुंदा सड़क निर्माण।
  16. 150 करोड़ से प्रतापनगर से बलीचा फोर लेन रोड, आयुर्वेद चौराहे से सुभाष सर्किल, सज्जनगढ़ तिराहा, रामपुरा होते हुए सीसारमा-झाड़ोल एलिवेटेड रोड़
  17. उदयपुर में 400 केवी ग्रिड सब स्टेशन स्थापित किया जाएगा।
  18. उदयपुर में बॉटनिकल गार्डन स्थापित किया जाएगा।
  19. भाणदा में नई चौकी, पाटिया चौकी को थाना बनाया जाएगा।
  20. उदयपुर में खुलेगा फैमेली कोर्ट
  21. बावलवाड़ा में उप-तहसील खोली जाएगी।
  22. घाटकोन में 9.65 करोड़ से सिंचाई परियोजना।
  23. गामदरा में 4.57 करोड़ से सिंचाई परियोजना।
  24. बेड़ा का नाका में 3.27 करोड़ से सिंचाई परियोजना।
  25. बजरिया, भूराव, हसूला और देवेंद्रा में 17 करोड़ से सिंचाई परियोजना।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal