उदयपुर 26 जनवरी 2023। उदयपुर जिला मुख्यालय पर 74 वें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गुरुवार को गांधी ग्राउण्ड में उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया।
केबिनेट मंत्री खाचरियावास ने तिरंगी गुब्बारे आसमान में छोड़कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। परेड के पश्चात राज्यपाल के संदेश का वाचन अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ओ पी बुनकर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में गत 4 वर्षों में सुशासन का सपना साकार हुआ है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में जन कल्याणकारी सरकार ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, पालनहार योजना सहित विभिन्न योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन होकर अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को लाभ पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान पहला राज्य है जहां प्रत्येक व्यक्ति को दस लाख का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में बेरोजगारी दर भी कम है और निरंतर रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। श्री खाचरियावास ने कहा कि इस वर्ष भी राजस्थान सरकार युवाओं के लिए विशेष बजट लाने जा रही है एवं राजस्थान में किए गए विकास कार्य पूरे देश में उदाहरण पेश कर रहे हैं तथा राजस्थान द्वारा लागू योजनाओं को अन्य प्रदेश भी लागू कर रहे हैं।
समारोह के दौरान केबिनेट मंत्री खाचरियावास ने उदयपुर के शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागौरी के पिता धर्मचन्द्र नागौरी व माता सुशीला नागौरी, शहीद मेजर मुस्तफा के पिता जकीरूद्दीन व माता श्रीमती फातिमा, शहीद रतनलाल मीणा की धर्मपत्नी पुष्पा देवी व एवं दिवंगत सैनानी कन्हैयालाल की पत्नी चांद कुंवर का शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
समारोह में मूक बधिर विद्यालय एवं माउंट व्यू स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा व्यायाम की प्रस्तुति दी गई। वहीं रॉयन पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 4 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य की प्रस्तुति ने सभी का मन मोहा। वहीं पुलिस विभाग द्वारा योग व व्यायाम की प्रस्तुति विशेष आकर्षक का केन्द्र रही।
इसके साथ ही मुख्य समारोह में इस बार स्काउट गाइड द्वारा तैयार किया गया आकर्षक तोरण द्वार आगंतुकों के लिए सम्मोहन का केंद्र रहा। यह तोरण द्वार 18वीं राष्ट्रीय स्तरीय स्काउट गाइड जंबूरी राष्ट्रीय स्तर पर विजेता है।
समारोह में जिला प्रमुख सुश्री ममता कुंवर, नगर निगम महापौर गोविन्द सिंह टांक, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, पूर्व विधायक वन्दना मीणा, समाजसेवी लक्ष्मीनारायण पंड्या, के.जी. मून्दडा, दयालाल चौधरी, दिनेश श्रीमाली, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, आईजी प्रफुल्ल कुमार, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष, एडीएम सिटी श्रीमती प्रभा गौतम, गिर्वा एसडीएम सलोनी खेमका, पार्षद अरुण टांक सहित अन्य पार्षदगण व अन्य जनप्रतिनिधि, प्रमुख समाजसेवी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। अंत में रेजीडेंसी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र सेन, डॉ. सीमा चम्पावत व रागिनी पानेरी ने किया।
अंत में विभिन्न विभागों ने झांकियां प्रस्तुत की जिसमें महिला अधिकारिता विभाग की महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्षा के साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व बाल श्रम उन्मूलन विषयक झांकी प्रथम स्थान पर रही। दूसरे स्थान पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य योजनाओं पर आधारित झांकी द्वितीय स्थान पर रहीं और तृतीय स्थान पर शिक्षा व स्काउड गाइड की झांकी रही।
झांकियों में कृषि विभाग ने मिलेट्स ईयर 2023, वन विभाग ने घर घर औषधि योजना,, पशुपालन विभाग ने लंपी वायरस की रोकथाम के लिए किए गए प्रयास, शिक्षा विभाग ने बाल गोपाल योजना तथा निशुल्क यूनिफार्म योजना, नगर निगम ने इंदिरा रसोई योजना तथा स्वच्छ भारत अभियान, यूआईटी ने नगर में किए गए विकास कार्यों, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने समाज कल्याण के लिए चल रही पेंशन योजनाओं पर आधारित झांकियां प्रस्तुत की। इस वर्ष की झांकियां अत्यंत आकर्षक रही एवं विभिन्न विषयों का समावेश किया गया। अंत में राष्ट्रीय गान के साथ मुख्य समारोह का समापन हुआ।
कार्यक्रम के पश्चात मंत्री खाचरियावास ने जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के साथ गांधी ग्राउण्ड का अवलोकन किया व यहां खेल विकास के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिला कलक्टर ने खेल सुविधाओं के विकास के साथ खिलाडि़यों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर मंत्री खाचरियावास ने राजीव गांधी शहरी ओलंपिक के लिए बास्केट बॉल का अभ्यास कर रही टीम के साथ फोटो खिंचवाकर खिलाडि़यों की हौसलाफजाई की।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर संभागीय आयुक्त निवास एवं कार्यालय पर संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट,, जिला कलक्टर निवास एवं कार्यालय पर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा तथा सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी प्रवेश परदेशी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। वहीं कुराबड़ स्थित सीनियर हायर सेकेन्ड्री स्कूल में युवा उद्योगपति व समाजसेवी भीम सिंह चुंडावत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और ग्रामीणों व विद्यार्थियों को संविधान के इस पर्व की शुभकामनाएं दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal