11 से 17 जनवरी तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

11 से 17 जनवरी तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

कलेक्टर ने जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के दिए निर्देश

 
Road Safety Weak

उदयपुर 9 जनवरी 2023 । सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आमजन को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक मनाया जाएगा जिसके तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी। जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा और एसपी विकास शर्मा ने अधिकारियों की बैठक लेकर सड़क सुरक्षा सप्ताह के सफल आयोजन के निर्देश दिए एवं विभिन्न गतिविधियों हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे।

सबको साथ लेकर आयोजित हो सड़क सुरक्षा सप्ताह: कलेक्टर

बैठक में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत समस्त हितधारकों को साथ लेने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क सुरक्षा से जुड़े संगठनों को अभियान में शामिल करने के लिए कहा और ब्लेक स्पॉट को लेकर एनएचएआई अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर ने फर्स्ट रिस्पोन्डर को लेकर आमजन को जागरूक करने तथा सड़क दुर्घटनाओं में घायल पशुओं के उपचार की आवश्यकता जताई। एसपी विकास शर्मा ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।

11 जनवरी से होगा आगाज

डीटीओ डॉ. कल्पना शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 11 जनवरी को सुबह 9 बजे पुलिस लाइन में उद्घाटन समारोह होगा। सात दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन सूचना केंद्र में होगा। 13 जनवरी को ट्रेफिक पार्क का उद्घाटन होगा एवं स्कूली बच्चों द्वारा इसका अवलोकन किया जाएगा। 14 जनवरी को स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा से संबंधित पोस्टर, पेंटिंग, स्लोगन, क्विज संबंधी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। 

उन्होंने बताया कि समापन समारोह 17 जनवरी को आयोजित होगा जिसमें अतिथियों द्वारा विजेताओं को पारितोषित वितरण, उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाना, स्कूलों बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, कठपुतली शो, मेजिक शो, बच्चों द्वारा मॉडल, प्रदर्शनी और पोस्टर का प्रदर्शन आदि गतिविधियां होंगी।  

प्रतिदिन आयोजित होंगी जागरूकता गतिविधियां

11 जनवरी से 17 जनवरी तक प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा शपथ, सड़क अभियांत्रिकी कार्य, रोड शो, नुक्कड़ नाटक, होर्डिंग्स लगाना, एफ़एम पर रोड सेफ़्टी संगीत प्रस्तुति, एसएमवी एवं गैर मोटर चालित वाहनों पर रिफलेक्टिव टेप लगवाना, नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई, गुड सेमेरिटन का प्रदर्शन, प्राथमिक सहायता पर कार्यशाला, स्कूलों और कॉलेजों के वाहन चालकों का आई चेकअप आदि का आयोजन होगा।

बैठक में एडीएम शहर प्रभा गौतम, आरटीओ पी एल बामनिया, डीटीओ कल्पना शर्मा, नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह, एसई पीडब्ल्यूडी अशोक शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal