वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए लगेंगे विशेष शिविर

वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए लगेंगे विशेष शिविर

21 अगस्त, 4 और 18 सितम्बर, 9 और 16 अक्टूबर, 13 और 27 नवम्बर, 11 और 25 दिसंबर को विशेष शिविर लगेंगे

 
aadhar card

उदयपुर 19 अगस्त 2022 । मतदाता सूची के विवरण को आधार से जोड़ने और प्रमाणीकरण के लिए स्वैच्छिक आधार पर मतदाताओं से आधार डाटा का संग्रह करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 

अगस्त माह में 21 अगस्त, सितम्बर में 4 सितम्बर और 18 सितम्बर, अक्टूबर माह में 9 अक्टूबर और 16 अक्टूबर, नवम्बर माह में 13 नवम्बर और 27 नवम्बर, दिसंबर माह में 11 दिसंबर और 25 दिसंबर को विशेष शिविर लगेंगे। शिविरों में सम्बंधित बीएलओ उपस्थित रह कर आधार लिंक करने का कार्य संपन्न कराएंगे। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने सभी संभागीय आयुक्त और सभी जिला कलक्टर को पत्र लिख कर निर्देशित किया है कि बीएलओ से प्राप्त सूचना विभाग द्वारा तैयार गूगल शीट पर प्रतिदिन भेजें। इसके साथ ही विशेष शिविरों के दौरान आवश्यक रूप से शिविर समाप्ति के पश्चात सायं 7 बजे तक प्रगति को अपडेट करवाना सुनिश्चित करें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal