प्रदेश के राज्यपाल मिश्र कल से तीन दिवसीय दौरे पर


प्रदेश के राज्यपाल मिश्र कल से तीन दिवसीय दौरे पर

नोडल अधिकारी नियुक्त कर आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपी

 
Governor of Rajasthan Mr Kalraj Mishra

उदयपुर, 19 दिसंबर। प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र 20 दिसंबर को प्रातः 11.15 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उसके बाद वे सड़क मार्ग से सुखाड़िया विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस आएंगे। राज्यपाल दोपहर 12 बजे विवेकानंद ऑडिटॉरियम में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के 30वे दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। वे अपराह्न 3.20 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
 

जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि राज्यपाल मिश्र 21 दिसंबर को प्रातः 11.50 बजे पुनः विवेकानन्द ऑडिटॉरियम पहुंचकर महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 16वे दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। उसके पश्चात् वे अपराह्न 2.45 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। राज्यपाल सायं 5.30 बजे शिल्पग्राम पहुंचेंगे जहां वे शिल्पग्राम उत्सव 2022 में भाग लेकर रात्रि 8 बजे पुनः सर्किट हाउस पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। राज्यपाल मिश्र 22 दिसंबर को प्रातः 10.30 बजे सर्किट हाउस से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर जाएंगे जहां से वे प्रातः 11 वायुयान द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
 

नोडल अधिकारी नियुक्त:
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने एक आदेश जारी कर प्रदेश के राज्यपाल की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सहित प्रोटोकॉल के अनुसार विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal