पयर्टको की सुविधा के लिए 26 से 29 अक्टूबर तक यातायात व्यवस्था


पयर्टको की सुविधा के लिए 26 से 29 अक्टूबर तक यातायात व्यवस्था 

एम्बुलेंस, फायरब्रिगेड व अन्य आपातकालीन सेवाओं के लिए उपरोक्त व्यवस्था लागु नहीं है

 
one-way traffic

उदयपुर 26 अक्टूबर 2022 । पर्यटकों की अत्यधिक आवाजाही के मध्य नजर रखते हुये यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी। कार्यालय पुलिस उप अधीक्षक यातायात उदयपुर ने बताया की दिनांक 26.10.2022 से 29.10.2022 तक उदयपुर शहर में यातायात पार्किंग व्यवस्था निम्न प्रकार से रहेगी ।

  • रंग निवास से जगदीश चौक पर चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
  • चांदपोल से जगदीश चौक तक एक तरफा यातायात रहेगा। तथा जगदीश चौक से चांदपोल की तरफ कोई वाहन नही जाकर हाथीपोल की तरफ जायेगा ।
  • तिपहिया व दुपहिया वाहनों का आवागमन रहेगा लेकिन ऑटो रिक्शा चालक सवारी को ला, ले जा सकते है लेकिन कही पर भी रोड पर ऑटो पार्क नही करेंगे।ट्राफिक व्यवस्था को व्यवधान किया तो ऑटो जब्त की कार्यवाही की जावेगी।
  • बड़ा बाजार से आने वाले वाहन जगदीश चौक की तरफ नही जाकर हाथीपोल की तरफ जायेगे ।
  • फतहसागर पर एक तरफा प्रवेश रहेगा जो नीलकण्ठ महादेव से प्रवेश होकर काला किवाड (ललित द होटल) से निकास रहेगा ।

पर्यटक बसों की पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी ।

  • सब्सिडी सेन्टर रेती स्टेण्ड के पास।
  • सहेलियो की बाडी आने वाली बसों की पार्किंग सेंट मैरी स्कुल के पास व पुला पुलिया के आगे रहेगी ।
  • फतहसागर आने वाले बसो की पार्किंग महाकाल मंदिर से आगे रानी रोड पर रहेगी ।

नोट:- पर्यटक बसो का रूट पारस से रेती स्टेण्ड, जडाव नर्सरी, सेवाश्रम, ठोकर चौराहा, प्रतापनगर, पुराना आरटीओ, महिला थाना मेवाड सर्कल, आरके सर्कल, फतेहपुरा सर्कल, फतेहपुरा चौकी, सहेलियो की बाडी, चेटक सर्कल, काला किवाड, रानी रोड आ जा सकेगी ।

नोट:- दिनांक 26.10.2022 से 29.10.2022 को रात्रि 10.00 बजे से 01.00 बजे तक अहमदाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहनों ( ट्रकों) का रूट पारस तिराहे से रेती स्टेण्ड, जड़ाव नर्सरी, सेवाश्रम हो रहेगा एंव नाथद्वारा की तरफ से आने वाले भारी वाहनों का (ट्रकों) का रूट सुखेर बाईपास से हो प्रतापनगर चौराहा हो अहमदाबाद जा सकेगा ।

उक्त दिवसों को दुपहिया व चौपहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी

  • टाउन हॉल नगर निगम पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे।
  • देहलीगेट तैयबिया स्कूल के सामनें वाहन पार्क कर सकेंगे।
  • चांदपोल के पास नगर निगम पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।
  • हाथीपोल गेट के पास पार्किंग व चेतक सर्कल गांधी ग्राउण्ड गुरू गोविन्द स्कुल के पास पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।
  • गुलाब बाग के पास पीडब्लयूडी कार्यालय के पास नगर निगम पार्किंग में पार्क करेगे।
  • दुध तलाई पार्किंग पर वाहन पार्क कर सकेंगे।

नोट:- एम्बुलेंस, फायरब्रिगेड व अन्य आपातकालीन सेवाओं के लिए उपरोक्त व्यवस्था लागु नहीं है। सभी सम्मानित एंव प्रबुद्धजन नागरिकों से अपेक्षा की जाती है की उपरोक्त यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने में यातायात पुलिस को पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal