मानसून के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों पर UIT ने शुरु किया पेचवर्क कार्य


मानसून के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों पर UIT ने शुरु किया पेचवर्क कार्य 

सुदढीकरण का कार्य पेच वर्क कार्य अभियान के रुप में प्रारम्भ किया

 
uit

नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर द्वारा न्यास क्षैत्राधिकार के चारो जोन में मानसून के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों पर पेच रिपेयरिंग / सुदृढीकरण का कार्य अभियान के रूप में आज 26 सितंबर से प्रारम्भ किया गया।

न्यास सचिव बालमुकुन्द असावा ने बताया कि वर्षाऋतु में क्षतिग्रस्त हुई न्यास क्षेत्राधिकार की समस्त मुख्य सड़के, रुपान्तरित कॉलोनी की आन्तरिक सड़के एवं जो सड़क डिफेक्ट लाईबिलिटी पिरियड़ (D.L.P.) में आती है, उनकी मरम्मत / पेच रिपेयरिंग के कार्य का सर्वे करवाया गया। सर्वे अनुसार पेच रिपेयरिंग / सुदृढीकरण कार्य हेतु राशि रु. 5.77 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की जाकर कार्यादेश जारी किया जाकर पेच वर्क कार्य अभियान के रूप में प्रारम्भ कर दिया गया है।

इसके अतिरिक्त D.L.P. के अन्तर्गत आने वाली क्षतिग्रस्त सड़को का संवेदक के माध्यम से पेच रिपेयरिंग / सुदृढीकरण का कार्य करवाया जा रहा है। न्यास क्षेत्राधिकार की सवीना 100 फीट सड़क, नैला मुख्य सड़क, जैन साहब की बाडी, सेवाश्रम चौराहा, एफ.सी.आई. से हिरण मगरी सेक्टर 4 लिंक रोड़, खेलगाँव 200 फीट रोड़, समर्पित कॉम्पलेक्स, न्यू नवरत्न, फ्लोरा कॉम्पलेक्स, बड़गांव मुख्य सड़क, साईफन से बेदला माता जी मुख्य सड़क इत्यादि पर पेच रिपेयरिंग / सुदृढीकरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।

असावा ने बताया कि आने वाले त्योहारों के सीजन में आमजन एवं पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुऐ न्यास की अभियांत्रिकी शाखा को मानसून के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़को को आगामी 15 दिवस आवश्यक रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है। उक्त पेच रिपेयरिंग कार्य को न्यास अभियांत्रिकी दल द्वारा अभियान के रुप सम्पादित किया जा रहा है। उक्त पेच रिपेयरिंग / सुदृढीकरण कार्यो की मॉनिटरिंग अनित माथुर,अधीक्षण अभियंता द्वारा की जा रही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal