उदयपुर 30 अगस्त 2022 । मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अन्तर्गत डाँगियों की पंचोली, बेड़वास में 304 आवासगृहों के निर्माण से आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग परिवारों के अपने घरों का सपना साकार होता दिख रहा है। यूआईटी द्वारा आवासगृहों के कब्ज़े सितम्बर माह में दिये जायेगें।
नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर द्वारा झीलों की नगरी उदयपुर के पूर्व दिशा में जिला मुख्यालय से लगभग 7 किमी. दूरी पर, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 (उदयपुर-ड़बोक मार्ग) के देबारी ग्रेटर चौराहा के समीप राजस्व ग्राम डांगियों की पंचोली के खसरा संख्या 2, तहसील गिर्वा में न्यास भूमि पर मुख्यमंत्री जन आवास योजना के प्रोविजन 1 ’ए’ के अन्तर्गत आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग हेतु 304 (जी$3) आवासगृहो का निर्माण पूर्ण किया गया है। आवासीय योजना राजस्थान रियल एस्टेट रेग्यूलेटरी ऑर्थाटी (रेरा) में भी पंजीकृत है। उक्त योजना शहर के समीप होकर यातायात की दृष्टि से भी उपर्युक्त स्थल पर स्थित है।
उक्त आवासीय योजना का कुल क्षेत्रफल 1.4000 हैक्टेयर है। इस योजना में आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग हेतु 304 (जी+3) आवासगृहों के लाभार्थियों की लॉटरी दिनांक 29/10/2020 को की जाकर वर्तमान मंे 170 लाभार्थियों को आवंटन जारी किये जा चुके है।
उक्त आवासीय योजना का निर्माण राशि 12.60 करोड़ की लागत से पूर्ण किया गया है। योजना क्षेत्र के अन्तर्गत प्रत्येक आवासगृह का कारपेट क्षेत्रफल 298.05 वर्गफीट है एवं सुपर बिल्ट अप क्षेत्रफल 350.65 वर्गफीट है।
उक्त आवासीय योजना में आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए चारदीवारी सहित खुला क्षेत्र 6025.00 वर्गफीट, पार्किंग क्षेत्र 54000.00 वर्गफीट, पार्क का क्षेत्रफल 890.00 वर्गफीट एवं सड़क का क्षेत्रफल 53890.00 वर्गफीट रखा गया है।
आवासीय योजना क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के तहत सड़कों का निर्माण, वर्षाजल निकासी हेतु नालीयों का निर्माण, आन्तरिक विद्युतिकरण, पेयजल व्यवस्था एवं सीवर लाईन इत्यादि सुविधाऐं उपलब्ध कराई गयी है। पेयजल व्यवस्था के लिए न्यास द्वारा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, उदयपुर को राशि 102.00 लाख रू. हस्तान्तरित किये गये है।
आवासीय योजना के अन्तर्गत आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के लाभार्थियों हेतु आवासगृह की कुल लागत प्रति फ्लेट् 4,83,500.00 रू. है जिसमे 1.50 लाख रू. सरकार की ओर से सब्सिडी देय है।
इस प्रकार लाभार्थी को मात्र 3,33,500.00 रू. में आवासगृह उपलब्ध हुआ है। साथ ही लाभार्थियों को सुगमता से ऋण सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पंजाब नेशनल बैंक से समन्वय स्थापित कर न्यास कार्यालय में ही केम्प के आयोजन किये जा रहे है जिसमे अब तक 38 लाभार्थियों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराई गयी। इस प्रकार लाभार्थियों को अलग-अलग बैंक में चक्कर नहीं लगाकर आसानी से ऋण सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal