तीसरी आँख से नज़र रहेगी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो पर

तीसरी आँख से नज़र रहेगी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो पर 

नियम तोडा तो घर आएगा चालान

 
traffic

उदयपुर 30 सितंबर 2022। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू, सुगम व बेहतर बनाने को लेकर उदयपुर पुलिस द्वारा दिनांक 23.09.2022 से 30.09.2022 तक आमजन को यातायात नियमों की पालना के मद्देनजर जागरूकता अभियान चलाया गया था। एसपी उदयपुर विकास शर्मा ने बताया की अभियान के दौरान वाहन चालको से मित्रवत व्यवहार करते हुए किसी भी प्रकार का चालान नही बनाया जाकर फूल व चॉकलेट देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

नियम तोडा तो इतने का लगेगा झटका 
बिना सीट बेल्ट के एक हज़ार रूपये, बिना हेलमेट के एक हज़ार रूपये, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पांच हज़ार, ओवरस्पीड के एक हज़ार तथा ड्रिंक एंड ड्राइव के 10 हज़ार का चालान कटेगा।  

शर्मा ने कहा की कल 1 अक्टूबर 2022 से यातायात नियमों की पालना नही करने वालो के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुये सख्ती से कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये गए है। इसके दौरान न सिर्फ चौराहों पर पुलिसकर्मियों द्वारा तैनात रह कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी बल्कि बल की अभय कमांड की मदद से तीसरी आंख से भी नज़र रखी जाएगी। नियम तोडा तो घर बैठे चालान आ जाएगा।  

रोशन पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अभय कमाण्ड एंड कन्ट्रोल सेन्टर, उदयपुर के निर्देशन में अभय कमाण्ड एंड कन्ट्रोल सेन्टर, उदयपुर की टीम द्वारा उदयपुर शहर में अभय कमाण्ड एंड कन्ट्रोल सेन्टर के सीसीटीवी कैमरो की मदद से भी उदयपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रखी जायेगी। जिस से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनो की फोटो लेकर संबंधित वाहन स्वामी के घर चालान भेज दिया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal