उदयपुर 30 अक्टूबर 2021 । विधानसभा उपचुनाव 2021 के तहत शनिवार को उदयपुर जिले की वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। लोकतंत्र के इस पर्व में हर वर्ग ने पूर्ण उत्साह के साथ अपना दायित्व निभाया।
जिला निर्वाचन अघिकारी (कलक्टर) चेतन देवड़ा ने बताया कि निर्धारित समय पर प्रारंभ हुए मतदान का रूझान धीरे-धीरे बढ़ता गया। सुबह 8 बजे 1.35 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसके तहत कुल 3428 वोट पड़े। इसके बाद सुबह 10 बजे 15.42 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ जिसमें कुल 39140 वोट पड़े। दोपहर 12 बजे तक 30.85 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ और 78305 वोट पडे। वहीं दोपहर 2 बजे तक 42.42 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ इसके तहत 107684 वोट पडे तथा शाम 4 बजे 57.93 प्रतिशत मतदान हुआ और कुल 147047 वोट पडे। शाम 5 बजे तक 64.95 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीँ शाम 6 बजे तक 71.86% मतदान हुआ और कुल 182400 वोट पड़े।
भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केन्द्र पर कोविड गाइडलाइन की पूर्ण पालना सुनिश्चित की गई। मतदान केन्द्रों पर थर्मल स्केनिंग, सेनेटाइजर, मास्क सहित अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं के इंतजाम किये गये। मतदान केन्द्रों पर निर्धारित दूरी में गोले बनाये गये जहां मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। मतदाताओं ने मास्क का प्रयोग कर मतदान किया।
मतदान के दौरान युवा मतदाताओं ने खासा उत्साह दिखाया। कई मतदान केन्द्रों पर युवाओं की टोलियां मतदान को लेकर उत्साहित दिखाई दी। अधिकांश युवा मतदाता जो पहली बार मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे उनमें भी खासा उत्साह दिखाई दिया।
भींडर में आदर्श महिला प्रबंधित मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची 100 वर्षीया मोहनी बाई ने मतदान कर अपना फर्ज निभाया। उन्होंने कहा कि वोट देने से लोकतंत्र मजबूत होता है। वहीं विभिन्न मतदान केन्द्रों पर वरिष्ठ मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार निर्वाचन क्षेत्र में दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए व्यापक इंतजाम किये गये। दिव्यांगजनों के सुलभ मतदान के लिए बूथ पर व्हील चेयर की व्यवस्था की गई। मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को प्राथमिकता के साथ मतदान का अवसर प्रदान किया गया। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्काउट घर घर जाकर दिव्यांगजनों को मतदान केंद्र तक लाने एवं उन्हे पुनः घर तक पहुंचाने में तत्पर दिखे।
विधानसभा उपचुनाव के तहत निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्रों को शादी समारोह की तरह सजाया गया। साथ ही वहां मतदाताओं के लिए प्रतिक्षालय, पेयजल, सुलभ सुविधाएं आदि सुविधाओं का भी इंतजाम किया गया। वल्लभनगर विधानसभा के कानोड स्थित राजकीय चतुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में बने आदर्श दिव्यांग मतदान केन्द्र एवं आदर्श मतदान केन्द्र पर आकर्षक सजावट की गई। आदर्श दिव्यांग मतदान केन्द्र पर मतदान प्रक्रिया पूर्ण करवाने के लिए नियुक्त दिव्यांग कार्मिकों ने भी अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया।
वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए बनाये विभिन्न मतदान केन्द्रों पर बनाया सेल्फी पोइंट विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। युवा मतदाताओं में सेल्फी पोइंट के प्रति काफी उत्साह देखा गया। वे मतदान के बाद अमिट स्याई के निशान के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई दिये और लिये गये फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कने की होड सी दिखी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार उपचुनाव के दौरान विशेष योग्यजनों एवं वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की सहायतार्थ और सुगम मतदान कराने के उद्देश्य से विभिन्न मतदान केन्द्रो पर ने सराहनीय सेवाएं दी।
जिले की वल्लभनगर विधानसभा में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) चेतन देवड़ा ने निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों-कार्मिकों का आभार जताया।
विधानसभा चुनाव के तहत शनिवार को वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में सम्पन्न हुए मतदान के पश्चात निर्वाचन क्षेत्र के समस्त 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है। मतगणना 2 नवंबर को मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के सामाजिकी एवं मानविकी महाविद्यालय (आर्ट्स कॉलेज) में होगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal