खनिज एक्सप्लोरेशन से ऑक्शन तक योजनाबद्ध तरीके में तेज़ी लाने की ज़रूरत


खनिज एक्सप्लोरेशन से ऑक्शन तक योजनाबद्ध तरीके में तेज़ी लाने की ज़रूरत 

प्रमुख सचिव माइंस ने ली खनिज विभाग की समीक्षा बैठक

 
Mining Rajasthan

उदयपुर 17 अक्टूबर 2024 । माइंस व पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकान्त ने प्रदेश में वैध खनन को बढ़ावा और अवैध खनन पर कारगर रोक लगाने के लिए खनिज एक्सप्लोरेशन, डेलिनियेशन, माइनिंग ब्लॉक तैयार कर ऑक्शन के कार्य में योजनाबद्ध तरीके से तेजी लाने की आवश्यकता प्रतिपादित की है। उन्होंने कहा कि एक्सप्लोरेशन से ऑक्षन तक योजनावद्ध प्रयासों से निवेश, रोजगार और राजस्व में बढ़ोतरी होगी। मेजर मिनरल प्लॉटों के ऑक्शन में राजस्थान देश का अग्रणी प्रदेश बनता जा रहा है।

प्रमुख सचिव टी. रविकान्त उदयपुर खनिज भवन में डीएमजी भगवती प्रसाद कलाल के साथ विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से रुबरु हो रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्व लक्ष्यों की शतप्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने के साथ ही राजस्व में होने वाली छीजत को रोकना होगा। विभागीय अधिकारियों को फील्ड में अधिक से अधिक सक्रिय रहने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इससे अवैध खनन गतिविधियों पर रोक लग सकेगी।

टी.रविकान्त ने कहा कि राज्य सरकार ने परिवर्तित बजट घोषणा की क्रियान्विति में एमनेस्टी योजना जारी कर दी है। अब अधिकारियों का दायित्व हो जाता है कि वे योजना के मुख्य बिन्दुओं और लाभों की जानकारी संबंधित तक पहुंचा कर इस योजना में अधिक अधिक वसूली के प्रयास करें। उन्होंने कहा कि हमें नीलाम खनिज ब्लॉकों में खनन कार्य शीघ्र आरंभ हो इसके लिए संबंधित से समन्वय बनाते हुए ठोस प्रयास करने होंगे। इससे प्रदेश में रोजगार व राजस्व में बढ़ोतरी होगी।

रविकान्त विधान सभा प्रश्नों, न्यायालयों के प्रकरणों में बकाया जबाव दावें अविलंब प्रस्तुत करने, मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव सहित वीआईपी प्रकरणों पर तत्काल कार्रवाई कर जबाव भिजवाने और सीएमआईएस पोर्टल के प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए।

निदेशक माइंस भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि विभाग द्वारा मिनरल ब्लॉकों तैयार कर नीलामी का रोडमेप तैयार कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि विभागीय मोनेटरिंग व्यवस्था को मजबूत करने के सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। कलाल ने बताया कि इस साल सर्वाधिक मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी की जा रही है। इससे देश में अग्रणी होने के साथ ही निवेश, राजस्व में बढ़ोतरी होने लगी है।

इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक माइनिंग एमपी मीणा, दीपक तंवर, पीआर आमेटा, एडीजी एसएन डोडिया, एनके सिंह, एफए गिरिश कछारा, ओएसडी  श्रीकृष्ण शर्मा, एसजी रिमोट सेंसिंग सुनील वर्मा, एसएमई सतीश आर्य, एसपी शर्मा, आसिफ अंसारी, एसीपी जयेश नीनामा आदि ने विस्तार से गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

इससे पहले प्रमुख सचिव टी. रविकान्त ने खनिज भवन व अतिरिक्त निदेशक खनिज उदयपुर के कार्यालयों का निरीक्षण और पौधारोपण किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal