बलीचा बाइपास पर हादसों को रोकने तैयार होगी कार्ययोजना


बलीचा बाइपास पर हादसों को रोकने तैयार होगी कार्ययोजना

ज़िला कलक्टर ने बड़गांव से लेकर बलीचा तक देखे युडीए के विकास कार्य, दिए निर्देश 

 
UDA

उदयपुर 27 फरवरी 2025। ज़िला कलक्टर नमित मेहता ने गुरूवार सुबह शहर के बाहरी क्षेत्र का मैराथन दौरा कर उदयपुर विकास प्राधिकरण के माध्यम से कराए जा रहे विकास कार्यों तथा प्रस्तावित प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ज़िला कलक्टर मेहता गुरूवार सुबह करीब पौने आठ बजे सर्किट हाउस से रवाना हुए। इस दौरान युडीए आयुक्त राहुल जैन, अधीक्षण अभियंता श्री अनित माथुर भी साथ रहे। जिला कलक्टर सर्वप्रथम बडगांव पहुंचे। वहां उन्होंने सड़क निर्माण कार्य की प्रगति पर चर्चा की। साथ ही तकनीकी अड़चनों की जानकारी लेते हुए कार्य को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

नैसर्गिंक सौंदर्य बनाए रखते हुए करें कार्य

ज़िला कलक्टर ने बड़गांव में रामगिरी पहाड़ी पर युडीए के माध्यम से चल रहे विकास कार्यों का भी अवलोकन किया। राज्य बजट में उक्त पहाड़ी को ऑक्सीजन हब के रूप में तैयार किए जाने की घोषणा की गई है। ज़िला कलक्टर ने संबंधित क्षेत्र का अवलोकन करते हुए कहा कि यह बहुत सुकूनदायक और खूबसुरत है। उन्होंने नैसर्गिंक सौंदर्य बनाए रखते हुए इसे नगरीय वन की तर्ज पर विकसित किए जाने के निर्देश दिए। इसके लिए यहां ट्रेक बनवाने, तलहटी में पार्किंग, टॉयलेट, कैफेटेरिया आदि विकसित करने को कहा। साथ ही उन्होंने वन विभाग से समन्वय करते हुए इस क्षेत्र में यदि संभव हो तो हिरण, मोर जैसे वन्यजीवों को भी नियमानुसार रखे जाने का सुझाव दिया।

फोरलेन सड़क, पुलिया, फ्लाईओवर का भी अवलोकन

ज़िला कलक्टर थूर की पाल में सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे। वहां मौका मुआयना करने के साथ ही साइट मैप के जरिए सड़क व पुलिया की अवस्थिति और उपयोगिता की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने भुवाणा-प्रतापनगर फोरलेन वर्क का निरीक्षण किया। एमएलएसयू के स्वर्णजयंती द्वार के समीप निर्माणाधीन अण्डर पास का अवलोकन करते हुए अधिकारियों व संवेदकों से प्रगति जानी। उन्होंने कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कराने, अण्डर पास की वॉल को मांडना आदि के द्वारा सुंदर बनाने के भी निर्देश दिए। इसके पश्चात कलक्टर ने बलीचा-प्रतानगर फोरलेन वर्क का निरीक्षण किया। इस दौरान भूमिगत पाइप लाइनों के कारण रूके हुए काम की जानकारी लेते हुए आयुक्त राहुल जैन को इश्यू जल्द सॉल्व कराने को कहा। साथ ही आगामी बारिश  के सीजन से पहले सड़क का काम पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने पारस तिराहे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का भी निरीक्षण किया।

बलीचा बाइपास तिराहे की बने विस्तृत कार्ययोजना

ज़िला कलक्टर ने अहमदाबाद हाइवे पर बलीचा बाइपास का भी अवलोकन किया। इस दौरान युडीए आयुक्त जैन ने उदयपुर शहर के एंट्री पोईंन्ट को हादसों की दृष्टि से संवेदनशील बताते हुए बड़ा सर्कल एवं अण्डर अथवा ओवरब्रिज की आवश्यकता जताई। जिला कलक्टर ने इसके लिए सभी तथ्यों तथा संभावनाओं का अध्ययन करते हुए विस्तृत एवं ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

सामुदायिक भवन का उपयोग सुनिश्चित करें

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर युडीए की दक्षिण विस्तार योजना स्थल पर भी पहुंचे। वहां युडीए के प्रगतिरत और प्रस्तावित कार्यों का मौका देखा। साथ ही सामुदायिक भवन का भी अवलोकन किया। युडीए ने भवन को पीपीपी मोड पर दिए जाने की प्रस्तावित कार्ययोजना से अवगत कराया। जिला कलक्टर ने भवन को क्षेत्र के लिए उपयोगी बताते हुए जल्द से जल्द प्रक्रिया पूर्ण करते हुए इसका संचालन प्रारंभ कराने के निर्देश दिए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal