कचरा फ़ैलाने पर मुम्बईया मार्केट के 32 दुकान, ठेले वालों के खिलाफ हुई कार्रवाई


कचरा फ़ैलाने पर मुम्बईया मार्केट के 32 दुकान, ठेले  वालों के खिलाफ हुई कार्रवाई

मुंबईया मार्केट दुकानों से वसूली 16 हजार शास्ति, किया पाबंद

 
UMC

उप महापौर सिंघवी के निर्देश पर हुई कार्यवाही

उदयपुर 1 मार्च 2023। नगर निगम उदयपुर द्वारा फतहसागर मुंबई मार्केट पर कचरा फैलाने के जुर्म में सभी दुकानों एवं ठेला व्यवसायियों पर कार्रवाई करते हुए 16000 की शास्ती वसूली गई। 

नगर निगम उपमहापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि पिछले कुछ समय से मुंबईया मार्केट के पास लगातार वहा व्यवसाय करने वालो द्वारा गंदगी फैलाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। बार बार मिल रही शिकायतों के लेकर नगर निगम द्वारा सख्त कार्यवाही का निर्णय लिया गया। 

इस हेतु स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र श्रीमाली, मोहम्मद फारुख आदि के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। मंगलवार को निगम टीम द्वारा उपमहापौर सिंघवी के निर्देश पर फतहसागर मुंबईया मार्केट के पास आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान फिर से गंदगी फैली हुई मिली, जिस पर कार्यवाही करते हुए 32 दुकानों एवं ठेला संचालकों के खिलाफ नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 232 अंतर्गत 16000 का जुर्माना वसूला गया। 

दी हिदायत 

नगर निगम उपमहापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने फतहसागर पर व्यवसाय करने वाले केबिन संचालक एवं ठेला संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि यह स्थान उदयपुर का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थान है। शहरवासियों के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन पर्यटक यहां पहुंचते हैं। यहां पर गंदगी फैलाना बर्दाश्त से बाहर है। यदि अब से किसी व्यवसाई द्वारा गंदगी फैलाई गई तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नगर निगम द्वारा शहर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने कई कार्य किए जा रहे है शहरवासीयो से अपील है कि इस कार्य में निगम का सहयोग करे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal