भारी बारिश की चेतावनी पर प्रशासन अलर्ट

भारी बारिश की चेतावनी पर प्रशासन अलर्ट

कलक्टर ने सभी अधिकारियों व नियंत्रण कक्षों को सतर्क किया

 
भारी बारिश की चेतावनी पर प्रशासन अलर्ट
निगम, यूआईटी, नगरपालिका, जल संसाधन और उपखंड स्तरीय, तहसील स्तरीय और पंचायत समिति के कंट्रोल रूम पूर्ण रूप से सतर्क और कार्यशील रहे। 

उदयपुर, 14 अगस्त 2020। मौसम विभाग द्वारा जिले में अगले दो तीन दिन में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने जिले के समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को अलर्ट किया है।

कलक्टर देवड़ा ने कहा है कि राज्य स्तर से प्राप्त सूचना के अनुसार आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सभी अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट मोड में रहेंगे। उन्होंने कहा है कि मुख्यालय नहीं छोड़ें और निगम, यूआईटी, नगरपालिका, जल संसाधन और उपखंड स्तरीय, तहसील स्तरीय और पंचायत समिति के कंट्रोल रूम पूर्ण रूप से सतर्क और कार्यशील रहे। 

उन्होंने आपदा प्रबंधन से जुड़े समस्त विभागों को भी अपने सभी संसाधनों के स्टॉक की जांच करते हुए इनके क्रियाशील होने की पुष्टि करने को कहा है ताकि जरूरत के वक्त इनका उपयोग हो सके।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal