उदयपुर 16 मई 2025 । नगर निगम उदयपुर द्वारा मानसून पूर्व शहर के सभी बड़े एवं छोटे नालों की सफाई का कार्य प्रारंभ करवा दिया गया है जिसे तय समय में जल्द पूरा करने के सख्त निर्देश निगम आयुक्त राम प्रकाश द्वारा दिए गए है।
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि नगर निगम द्वारा मानसून पूर्व सभी बड़े एवं छोटे नालों की सफाई का कार्य प्रारंभ करवा दिया है। समय पूर्व यह सभी कार्य संपूर्ण करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र श्रीमाली, सुभाष चंद्र शर्मा को दिए गए हैं। नालो सफाई को लेकर सभी सेक्टर प्रभारियों की बैठक का आयोजन कर उनके क्षेत्र में आने वाले सभी छोटे बड़े बड़े नालों को मानसून पूर्व पूरी तरह साफ करने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही जलभराव वाले क्षेत्रों में विशेष व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
निगम आयुक्त ने कुछ समय पूर्व सेवाश्रम स्थित बड़े नाले में चैन माउंटिंग मशीन उतारकर पूरे नाले को व्यवस्थित करने एवं उसमें जमा गंदगी को बाहर निकालने का कार्य भी प्रारंभ करवाया, साथ ही शहर के अन्य बड़े नाले भी जे सी बी मशीन के द्वारा प्रतिदिन साफ हो रहे हैं। आयुक्त सभी नालों की सफाई का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ रूपरेखा तय कर रहे हैं।
शहर में नहीं भरे पानी ऐसी होगी व्यवस्था
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस वर्ष जलभराव की समस्या नहीं हो ऐसी कयायद की जाए। प्रतिवर्ष शहर में कई स्थानों पर जलभराव की समस्या होती है। पिछली बार जो त्रुटियां रह गई थीं उसमें सुधार कर मानसून में आमजन को कोई समस्या नहीं हो इसका ध्यान रखना है।
373 नालों में से 163 की सफाई हुई
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि उदयपुर शहर में कुल 373 बड़े एवं छोटे नाल हैं कुछ समय पूर्व ही उनकी सफाई का कार्य प्रारंभ करवा दिया गया था अभी तक 163 नालों की सफाई हो चुकी है एवं 31 में तक सभी नाल साफ हो जाए ऐसी व्यवस्था की जा रही है।
प्रतिदिन उठे गंदगी
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने नलों से निकलने वाली गंदगी को प्रतिदिन उसे स्थान से हटाया जाए ऐसी व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कई बार नालों की सफाई के दौरान गंदगी को बाहर सड़क पर निकाल कर रख दिया जाता है जो एक या दो दिन तक सड़क पर पड़ी रहती है जिससे आमजन को समस्या होने के साथ-साथ शहर की सुंदरता को भी खराब होती है। आयुक्त ने नालों से निकलने वाली गंदगी को उसी दिन हटवाने के निर्देश भी दिए है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal