उदयपुर में 29 जनवरी तक सभी हेल्थ केयर वर्कर्स को लग जाएगा टीका

उदयपुर में 29 जनवरी तक सभी हेल्थ केयर वर्कर्स को लग जाएगा टीका

कोविड  वैक्सीनेशन हेतु सेशन साईट्स में किया इजाफा

 
उदयपुर में 29 जनवरी तक सभी हेल्थ केयर वर्कर्स को लग जाएगा टीका
136 जगहों पर लगेगा कोरोना का टीका

उदयपुर, 24 जनवरी 2021। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 29 जनवरी तक समस्त हेल्थ वर्कर्स को कोरोना टीका लगा दिया जाएगा। इस संबंध में जिले में संचालित कोविड  वैक्सीनेशन की गति को और बढ़ाने हेतु अब सेशन साइट में इजाफा  किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि रविवार को राज्य सरकार द्वारा की गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा द्वारा दिए गए निर्देशों की अनु पालना में हेल्थ केयर वर्कर्स के हो रहे टीकाकरण को अब 29 जनवरी तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके तहत जिले में कोविड  वैक्सीनेशन हेतु सेशन साइट में इजाफा किया गया है। सोमवार को जिले में कुल 136 सेशन साइट पर टीकाकरण का कार्य किया जाएगा जिसमें 105 सेशन साइट सरकारी संस्थानों पर एवं 31 सेशन साइट प्राइवेट मेडिकल कॉलेज एवं निजी अस्पतालों में संचालित की जाएंगी।

डॉक्टर खराड़ी ने बताया कि इसी क्रम में 27 जनवरी को 78 सेशन साइट , 28 जनवरी को 73 सेशन साइट एवं 29 जनवरी को 44 सेशन साइट पर टीकाकरण का कार्य संचालित किया जाएगा। इस हेतु आवश्यक माइक्रोप्लान एवं अन्य तैयारियां पूर्ण कर ली गई है  एवं मांग के अनुसार वैक्सीन वायल सभी कोल्ड चैन केंद्रों पर पहुंचा दी गई है।

जिले में टीकाकरण के इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सहायिकाओं एवं सभी स्वास्थ्य मित्रों से अनुरोध किया है कि वे सभी सोमवार को अपने सेक्टर में निर्धारित सेशन साइट पर जाकर टीकाकरण करवाएं एवं 29 जनवरी तक चलने वाले  इस टीकाकरण कार्यक्रम को सफल  बनाएं। 

उन्होंने बताया कि वो हेल्थ केयर वर्कर्स जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हों या जिनको आई एल आई के लक्षण हो, गर्भवती महिलाएं एवं बच्चों को स्तनपान करवाने वाली माताओं को अभी टीकाकरण नहीं करवाना है इस बात का विशेष ध्यान रखना है।

ज्ञात हो कि जिले में आज 27 जगहों पर टीकाकरण संचालित किया गया था जिनमे 2646 लाभार्थियो को टीकाकरण हेतु चयनित किया गया था जिनमे 2097 ने आज टीका लगवाया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal