निगम आयुक्त ने किया अमृत 2.0 कार्यों का निरीक्षण
उदयपुर 16 दिसंबर 2025। नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने मंगलवार को नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ शहर में अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत चल रहे सीवरेज कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप क्रियान्वयन की बारीकी से समीक्षा की तथा अधिकारियों एवं कार्यकारी एजेंसी को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।
आयुक्त खन्ना ने बताया कि अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सीवरेज के कार्य प्रगति पर हैं। इसी क्रम में मंगलवार को उन्होंने नगर निगम के अधिशाषी अभियंता दिनेश पंचोली, निगम के सहायक अभियंता सुनील बोडा, सुनील प्रजापत, कनिष्ठ अभियंता रवि जैन, सहित अन्य अधिकारियों के साथ कार्यस्थलों का निरीक्षण किया।
आयुक्त ने खेड़ा सर्कल से सवीना मेन रोड, हाड़ी रानी सर्कल से परशुराम चौराहा, वाकल माता रोड, कृषि उपज मंडी क्षेत्र, गायरियांवास से जुड़े क्षेत्रों सहित सतोरिया नाला क्रासिंग बाबत मौका निरीक्षण किया गया। आयुक्त ने मौके पर कार्यों को व्यवस्थित ढंग से, निर्धारित तकनीकी मानकों एवं गुणवत्ता के अनुरूप संपन्न करने के निर्देश दिए तथा कार्य के दौरान आमजन को असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।
प्रॉजेक्ट यार्ड का किया निरीक्षण, जांची गुणवत्ता
मंगलवार को निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने साथ ही प्रोजेक्ट यार्ड का निरीक्षण कर जाँची गुणवत्ता। यहां उन्होंने सीवरेज कार्यों में उपयोग में ली जा रही सामग्री की गुणवत्ता की गहन जांच की। आयुक्त ने पीवीसी-पाइप, एमएस-पाइप, एचडीपीई-पाइप, प्री-कास्ट मेनहोल, इंस्पेक्शन चैंबर, चैंबर कवर सहित अन्य सामग्री की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त की और स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाए।
आयुक्त खन्ना ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत चल रहे सभी कार्य समयबद्ध, पारदर्शी एवं उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं, ताकि शहरवासियों को बेहतर सीवरेज एवं आधारभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके।
#AMRUT20 #UdaipurNews #UdaipurMunicipalCorporation #SmartCityUdaipur #RajasthanNews #UrbanDevelopment #SewerageProject #UdaipurDevelopment #UdaipurRajasthan #CivicInfrastructure
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
