अरावली में अवैध अतिक्रमण, निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं-कलेक्टर मेहता
कैलाशपुरी क्षेत्र में ज़िला कलेक्टर ने UDA अधिकारियों के साथ किया मुआयना
उदयपुर, 15 जनवरी 2026। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान और ज़िले में अरावली पर्वतमाला क्षेत्र में हो रहे अवैध अतिक्रमण और निर्माण कार्यों की रोकथाम हेतु ज़िला कलेक्टर नमित मेहता ने सख्त रुख अपनाया है। शहर से सटे कैलाशपुरी क्षेत्र में गुरुवार को ज़िला कलेक्टर ने UDA अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान ज़िला कलेक्टर मेहता ने अवैध रूप से बनाए गए रास्तों और निर्माण कार्यों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अरावली क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण या अवैध निर्माण किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व इसी क्षेत्र में उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) द्वारा कार्रवाई करते हुए कई अवैध निर्माणों को सीज किया जा चुका है। कलेक्टर मेहता ने गुरुवार को निरीक्षण के दौरान कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने पूरे क्षेत्र का ड्रोन सर्वे करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि पहाड़ों को नुकसान पहुंचाने और प्रकृति से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर तुरंत प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर UDA आयुक्त राहुल जैन, तहसीलदार अभिनव शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
#Udaipur #Rajasthan #AravalliProtection #IllegalConstruction #UDA #CollectorMehta #EnvironmentalProtection #Kailashpuri #DroneSurvey #SaveAravalli
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
