सेना भर्ती रैली कल, सभी तैयारियां पूर्ण


सेना भर्ती रैली कल, सभी तैयारियां पूर्ण

जिला कलक्टर ने आयोजन को सफल बनाने के दिए निर्देश

 
सेना भर्ती रैली कल, सभी तैयारियां पूर्ण
रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को मास्क, दस्ताने और कोविड-19 ’फ्री/अस्मटोमैटिक प्रमाण पत्र और नो रिस्क प्रमाण पत्र’ साथ लाना होगा

उदयपुर, 7 फरवरी 2021। सेना भर्ती कार्यालय की ओर से सेना भर्ती रैली का आगाज सोमवार 8 फरवरी की अल सुबह से उदयपुर के चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेलगांव में होगा। रैली आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने रविवार शाम तैयारियों को अंतिम रूप देने आयोजन स्थल खेलगांव का दौरा किया और सभी विभागों को सौंपे गये दायित्वों का भली-भांति निर्वहन करते हुए आपसी समन्वय बनाए रखते हुए आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिए। कलक्टर ने सभी विभागों से की गई तैयारियों के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इन व्यवस्थाओं के दिए निर्देश 

उन्होंने इस पूरे आयोजन के दौरान विभिन्न जिलों से आने वाले प्रतिभागियों के रैली स्थल तक पहुंचने हेतु रेलवे, बस स्टेण्ड तथा शहर के प्रमुख स्थलों पर बस, ऑटो एवं अन्य परिवहन साधन की व्यवस्था करने व खेलगांव के बाहर अस्थाई डिपो बनाने, हेल्प डेस्क स्थापित करने, आयोजन स्थल पर मेडिकल टीम एवं कोविड से बचाव के आवश्यक सुविधाएं मय एम्बुलेंस की व्यवस्था करने तथा थर्मल स्केनर, सामाजिक दूरी, मास्क, सेनेटाइजेशन आदि की व्यवस्था करने, अभ्यथिग्यों के ठहराव के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, भोजन, अल्पाहार, पेयजल, खेलगांव में टेंट, लाइट्स, जनसुविधाएं, फायर ब्रिगेड, बेरिकेड्स, पार्किग, साफ-सफाई, केन्टीन की व्यवस्था, सेना भर्ती विज्ञापन से संबंधी भ्रामक बोर्ड हटवाने, भर्ती स्थल पर प्रतिभागियों की सहायतार्थ शिक्षक लगाने आदि के संबंध में संबंधित विभागों को निर्देश दिए। 

कलक्टर ने रैली के दौरान कोविड-19 केा प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने इस आयोजन के दौरान सुरक्षा, शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सेना के वरिष्ठ अधिकारियों सहित एडीएम सिटी अशोक  कुमार एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

अभ्यर्थियों के लिए यह सभी अनिवार्य

सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को मास्क, दस्ताने और कोविड-19 ’फ्री/अस्मटोमैटिक प्रमाण पत्र और नो रिस्क प्रमाण पत्र’ साथ लाना होगा। परिशिष्ट ए और बी प्रति नमूना प्रारूप डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जोइनइंडियनआर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन पर उपलब्ध है। फ्री/अस्मटोमैटिक प्रमाण पत्र रैली में भाग लेने से पहले 48 घण्टे के भीतर जारी किया होना चाहिए। यदि अभ्यर्थी को निर्धारित प्रमाण पत्र नहीं लेकर आता है तो उसे रैली में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी अपना मास्क और दस्ताने पहने हुए होने चाहिए तथा पानी की बोतल, अपना किट् और सेनेटाइजर साथ में होना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी को 10 रूपये के स्टाम्प पेपर पर अपना ब्यौरा लेकर आना होगा। स्टाम्प पेपर पर ब्यौरे की प्रतिलिपि संबंधित तहसील कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। भर्ती के दौरान स्टाम्प पेपर का होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि 1.6 कि.मी. दौड़ के लिए अभ्यर्थी के पास टी शर्ट/बनियान, नेकर एवं जूते (रनिंग किट) होना अनिवार्य है। सिख समुदाय के अभ्यर्थियों को दौड़ के समय ओैर फोटो में पटका या पगड़ी होना अनिवार्य है। सेना भर्ती रैली का विस्तृत कार्यक्रम वेबसाइट पर उपलब्ध है।

अभ्यर्थियों के लिए परिवहन साधनों की दरे निर्धारित

सेना भर्ती में विभिन्न जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों के भर्ती स्थल तक पहुंचने एवं वापसी को लेकर उपयोग में आने वाले परिवहन साधनों की दरे निर्धारित कर दी गई है। इस संबंध में पुलिस, परिवहन एवं टेक्सी ऑपरेटर्स, ऑटो यूनियन, ट्यूरिस्ट व सिटी बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि सेना भर्ती रैली में आने वाले अभ्यर्थियों से अधिक किराया वसूल नहीं की जाए, इसके लिए सभी परिवहन साधनों की दरें निर्धारित कर दी गई है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal