मोहर्रम के मद्देनजर लिया व्यवस्थाओं का जायजा


मोहर्रम के मद्देनजर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने किया रूट मार्च

 
root march by police

उदयपुर 2  जुलाई। आगामी मोहर्रम पर्व के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को बारिश के बीच ताजियों के जुलूस मार्ग का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर वारसिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के नेतृत्व में प्रशासन व पुलिस की टीम बुधवार दोपहर तीज का चौक पहुंची। तेज बारिश के बीच अधिकारियों ने वहां व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। 

इस पश्चात वाहनों से मण्डी की नाल, बड़ा बाजार, घंटाघर होते हुए जगदीश चौक पहुंचे। वहां अंजुमन सदर मुख्तार कुरैशी सहित आयोजन से जुड़े अन्य पदाधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। इसके पश्चात टीम ने पैदल ही लाल घाट तक का दौरा किया। 

इस दौरान एडीएम सिटी ने नगर निगम, स्मार्ट सिटी, विद्युत निगम, पीएचईडी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही एएसपी ओझा ने शांति एवं कानून व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था को लेकर संबंधित पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal