लेकसिटी मॉल से सुभाष नगर तक 60 फिट रोड जल्द शुरू


लेकसिटी मॉल से सुभाष नगर तक 60 फिट रोड जल्द शुरू

जल्दी इस मार्ग पर यातायात शुरू हो जाएगा
 
Lake City Mall to Subhash Nagar Udaipur Link Road Udaipur

शहर में बढ़ते यातायात दबाव को कम करने के उद्देश्य को लेकर उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) और नगर निगम (UMC) द्वारा कई प्रयास किया जा रहे हैं। इसी प्रयास के चलते, यूनिवर्सिटी रोड से अशोक नगर और दुर्गा नर्सरी रोड पर आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है, जिसे सुलझाने का कवायद की जा रहे हैं।

कुछ समय पूर्व नगर निगम ने लेक सिटी मॉल से सुभाष नगर तक 60 फीट रोड का निर्माण करने की योजना बनाई। इस कार्य को पूरा करने के लिए सड़क पर आ रहे अतिक्रमण को भी हटाया गया था। अब नगर निगम और यूडीए की यह योजना पूरी होने वाली है और जल्दी इस मार्ग पर यातायात शुरू हो जाएगा। इस मार्ग के शुरू होने के बाद दुर्गा नर्सरी रोड और अशोक नगर पर यातायात का दबाव कम हो जाएगा और आमजन को काफी राहत मिलेगी।

जानकारी में सामने आया है कि इस मार्ग का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और आने वाले कुछ दिनों में यह आम रास्ता लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal