बिना मास्क मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं, मतदाताओं को दिए जाएंगे ग्लव्स

बिना मास्क मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं, मतदाताओं को दिए जाएंगे ग्लव्स

स्वतंत्र-निष्पक्ष-शांतिपूर्ण के साथ ‘सुरक्षित‘ मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण

 
Election Commission Announces Poll Dates in Five States
प्रदेश की दो विधानसभाओं के लिए मतदान 30 अक्टूबर को
 

प्रदेश की वल्लभनगर और धरियावद विधानसभाओं में स्वतंत्र-निष्पक्ष-शांतिपूर्ण तरीके से ‘सुरक्षित‘ चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण कर ली है। दोनों विधानसभाओं के लिए 30 अक्टूबर को प्रातः 7 से 6 बजे तक कोविड संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की कड़ी पालना के साथ मतदान करवाया जाएगा।  

16 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दोनों विधानसभाओं में प्राप्त नामांकनों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद 16 उम्मीदवार चुनावी समर में रह गए थे। मतदाता मतदान दिवस पर वल्लभनगर (उदयपुर) से 9 और धरियावद (प्रतापगढ़) से 7 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं मसलन छाया, पानी, रैंप आदि की व्यवस्था भी सुचारू करने के निर्देश दिए हैं।

5 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मतदान

गुप्ता ने बताया कि दोनों विधानसभाओं में कुल 5 लाख 11 हजार 455 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। वल्लभनगर में 2 लाख 53 हजार 831 व धरियावद में 2 लाख 57 हजार 624 मतदाता मत डाल सकेंगे।

वल्लभनगर (उदयपुर) में 1 लाख 29 हजार 91 पुरूष व 1 लाख 24 हजार 740 महिला मतदाता तथा धरियावद (प्रतापगढ़) में 1 लाख 29 हजार 996 पुरूष मतदाता एवं 1 लाख 27 हजार 624 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

64 मतदान केंद्रों पर होगी वेबकास्टिंग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वल्लभनगर में 310 और धरियावद में 328, कुल 638 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 119 है l  इनमें से 64 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेब कैमरों के जरिए नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि उदयपुर जिले के वल्लभनगर विधानसभा के 31 और प्रतापगढ़ जिले के धरियावद विधानसभा क्षेत्र के 33 मतदान केंद्रों पर इस तकनीक के जरिए निगरानी की जाएगी। 29 संवेदनशील केन्द्रों पर वीडियोग्राफी भी की जाएगी l वल्लभनगर के 12 एवं धरियावद के 14 मतदान केन्द्रों पर माइक्रोपर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे l  

निष्पक्ष चुनाव  के लिए पुलिस बल रहेगी मौजूद

गुप्ता ने बताया कि स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 4468 पुलिसबल तैनात किया गया है। सीएपीएफ, एसएपीएफ की 11 कम्पनियों सहित राजकीय पुलिस व होमगार्ड नियोजित किये गए हैं l सभी विधानसभा क्षेत्रों व मतदान केन्द्रों पर पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ कानून-व्यवस्था मजबूत रहेगी।

शांतिपूर्ण चुनाव के लिये की गई कार्यवाही 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद 28 अक्टूबर 2021 तक दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1 हजार 747 व्यक्तियों को पाबन्द किया गया, इस अवधि में 571 लोगों के विरुद्ध गैर जमानती वारन्ट जारी किया गया। साथ ही, इस अवधि के दौरान दोनों क्षेत्रों में 4 हजार 142 लाइसेन्सयुक्त हथियार जमा किये गये। वर्तमान में उदयपुर जिले के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में 4 नाके व प्रतापगढ़ के धरियावद विधानसभा क्षेत्र में 4 नाके सहित कुल 8 नाके संचालित है।

कोरोना गाईडलाइन की होगी पूर्णपालना

गुप्ता ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों को हाइपोक्लोराइट से सेनेटाइज करवा दिया गया है। मतदान केंद्र में प्रवेश से पहले सभी मतदाताओं का तापमान थर्मल स्कैनर से मापा जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर गोले बनाए गए हैं, जहां मतदाता सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपनी बारी का इंतजार करेंगे। उन्होंने बताया स्थानीय प्रशासन कोविड संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ मतदान करवाएंगे।

उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा दी गई कोविड गाईडलाइन के अनुरूप सभी मतदानकार्मिको को हैण्डग्लव्स, फेसमास्क व फेसशील्ड दी जाएगी l सभी मतदाताओ के लिए भी केन्द्रों पर हैण्डग्लव्स व फेसमास्क उपलब्ध रहेंगे l मतदान केन्द्रों के प्रवेश एवं निकास बिन्दुओं पर सेनेटाईजर उपलब्ध रहेंगे l साथ ही, हाथ धोने के लिए साबुन व पानी की व्यवस्था की गई हैं l अंतिम घंटों यानी कि सायं 5 से 6 बजे के मध्य कोरोना संक्रमित, कोरोना संदिग्ध और क्वारंटीन में रह रहे मतदाताओं को उनकी सहमति पर पूरे प्रोटोकॉल के साथ मतदान करवाने की व्यवस्था की है। उल्लेखनीय हैं कि वर्तमान में प्रशासन को अभी तक किसी भी कोरोना संक्रमित मतदाता की सूचना नहीं मिली है l 

निर्वाचन से जुड़ी समस्या के लिए करें नियंत्रण कक्ष में फोन

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान दिवस पर मतदाता निर्वाचन संबंधी किसी भी समस्या के लिए जिला और राज्य स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में फोन कर मदद प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वल्लभनगर विधानसभा के मतदाता 0294-2414620 और धरियावद विधानसभा के मतदाता 01478-222333 पर फोन कर सकते हैं। राज्य स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष पर मतदाता 0141-2227550 नंबर पर फोन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता किसी भी समस्या के लिए 1950 हैल्प लाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत सी-विजिल एप द्वारा भी की जा सकती है।

वोटर हैल्पलाइन एप से ढूंढे अपना नाम, लें मतदान केंद्र की जानकारी

गुप्ता ने बताया कि मतदान से पूर्व मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में नाम, भाग संख्या, क्रमांक संख्या देखने, मतदान केंद्र सहित कई तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए ‘वोटर हेल्पलाइन‘ एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्मित इस एप को कोई भी मतदाता एंड्रायड फोन पर प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड कर सकता है।

दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के विकल्प का चयन नहीं किया है और उनके सुलभ मतदान के लिए आयोग ने तीसरी पंक्ति की भी व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों की मदद के लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गई है । साथ ही, जिन मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाता रजिस्टर है वहां उन्हें घर से लाने व छोड़ने के लिए अतिरिक्त वाहन की भी व्यवस्था की गई है l  उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर स्काउट गाइड, एनएसएस और एनसीसी के वोलेंटियर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हर दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

वल्लभनगर में बनेगा दिव्यांगजनो के लिए स्पेशल बूथ

वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांगजन के लिए स्पेशल बूथ (मतदान केंद्र) बनाया है l जहाँ वे अपने मताधिकार का प्रयोग सुविधानुसार कर सकेंगे l इन उपचुनावों में दिव्यांगजनो के लिए यह अभिनव पहल की गई है l 

11 वैकल्पिक दस्तावेजों से भी हो सकेगा मतदान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र अपने साथ जरूर लाए। इनके अभाव में 11 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर भी मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं। ये दस्तावेज निम्न हैं- आधारकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, आयकर पहचान पत्र (पीएएन), मनरेगा जॉब कार्ड, सांसदों, विधानसभा सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, राज्य या केन्द्र सरकार राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक,  पेंशन अदायगी आदेश, भूतपूर्व सैनिक विधवा या आश्रित प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन आदेश या विधवा पेंशन आदेश (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी), सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र प्रमाण पत्र (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी), सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी), सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक या सहकारी बैंक या डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी)।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal