तीसरी लहर की आशंका के मद्देनज़र प्रदेश में भीड़ भाड़ वाले आयोजनों पर रोक जारी


तीसरी लहर की आशंका के मद्देनज़र प्रदेश में भीड़ भाड़ वाले आयोजनों पर रोक जारी 

सार्वजानिक, सामाजिक, राजनैतिक, खेल कूद, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक त्यौहारों एवं जुलूसों, मेलों और हाट बाज़ारो पर प्रतिबंध जारी रखने का फैसला किया गया है। 

 
prohibitory order continues

सार्वजानिक स्थानों पर कोविड प्रोटोकॉल की पालना न करने पर संक्रमण की संभावित तीसरी लहर का कारण बन सकता है

प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनज़र राज्य में भीड़ भाड़ वाले आयोजनों पर रोक जारी रखी है। इसमें सार्वजानिक, सामाजिक, राजनैतिक, खेल कूद, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक त्यौहारों एवं जुलूसों, मेलों और हाट बाज़ारो पर प्रतिबंध जारी रखने का फैसला किया गया है। 

राज्य के गृह विभाग ने बुधवार को सभी जिला कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर और जिला पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि सार्वजानिक स्थानों पर कोविड प्रोटोकॉल की पालना न करने पर संक्रमण की संभावित तीसरी लहर का कारण बन सकता है। वहीँ नियमो का उल्लंघन करने पर कार्यवाही करने के निर्देश भी जारी किये गए है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal