Bhilwara शहर में अतिक्रमण मुक्त अभियान की हुई शुरुआत


Bhilwara शहर में अतिक्रमण मुक्त अभियान की हुई शुरुआत

अभियान के प्रथम दिन 37 दुकानों के टीन शेड हटाए, 18 दुकानों और प्रतिष्ठानों द्वारा फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण सहित 5 अवैध केबिन को हटाया
 
Encroachment removed from bhilwara

भीलवाड़ा, 19 नवंबर 2024। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के अभियान की शुरुआत मंगलवार से की गई। अभियान के प्रथम दिन शाम तक अजमेर चौराहा से आरजिया चौराहे के बीच सड़क के एक तरफ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस मुख्य मार्ग पर से बाकी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बुधवार को पूरी की जाएगी।

रोजाना निगरानी के लिए टीम गठित

नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि शहर में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान के पहले दिन कई महत्वपूर्ण कार्यवाहियां की गईं। प्रथम दिन  अभियान में लगभग 37 दुकानों के टीन शेड हटाए गए, जो सड़कों और गलियों में अतिक्रमण कर रहे थे। इसके साथ 5 केबिन भी हटाने की कार्रवाई भी की गई। इसके अलावा 18 दुकानों और प्रतिष्ठानों द्वारा फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। इस व्यवस्था को क़ायम रखने के लिय निगम की एक टीम बनाई है जो रोज़ दिन में राउंड लेगी।

encrochment removed

अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम, यूआईटी, प्रशासन, पुलिस की संयुक्त टीमें सुबह 11 बजे से पुलिस जाब्ते के साथ पहुंची। इस दौरान पहले से मार्किंग किए अतिक्रमण को सबसे पहले हटाया गया। दुकानों के मूल आकार से ज्यादा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 

जिला कलक्टर की आमजन से अपील

जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि यह अभियान शहर को अतिक्रमण मुक्त कर शहर की सड़को को सुगम और सुंदर बनाने के लिए शुरू किया गया हैं। मुख्य मार्गों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के साथ ही यह पहल शहर के यातायात की समस्याओं को हल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि लोग शहर को अतिक्रमण मुक्त, स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग करें।

encrocahment bhilwara

गौरतलब है कि जिला कलक्टर नमित मेहता ने शहर की ट्रैफिक समस्या को देखते हुए बैठक लेकर भीलवाड़ा की प्रमुख सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए थे। इसी की पालना में अभियान की शुरुआत की गई। नगर निगम, यूआईटी, प्रशासन, पुलिस की टीम ने संयुक्त निरीक्षण कर व्यापारियों को समझाया और इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।

encroachment bhilwara

इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर हेमाराम चौधरी, यूआईटी तहसीलदार नीरज रावत, ट्रैफिक सीओ सुरेश, एक्सईएन जीतराम जाट, एईएन रामप्रसाद जाट, जेईएन रुचि अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal