भीलवाड़ा में अनुशासनहीनता पर एसपी का सख्त एक्शन-1 पुलिसकर्मी बर्खास्त, 1 निलम्बित


भीलवाड़ा में अनुशासनहीनता पर एसपी का सख्त एक्शन-1 पुलिसकर्मी बर्खास्त, 1 निलम्बित

किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

भीलवाड़ा 9 सितंबर 2024। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने पुलिस बल में अनुशासनहीनता को लेकर जीरो टॉलरेंस का रुख अपनाते हुए दो महत्वपूर्ण कार्रवाइयाँ की हैं। इन कार्रवाइयों के तहत एक कांस्टेबल को राज्य सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि दूसरे कांस्टेबल को निलम्बित कर दिया गया है।

पहली कार्रवाई में कांस्टेबल इन्द्र सिंह को बर्खास्त किया गया है। इन्द्र सिंह 8 मई 2019 से रिजर्व पुलिस लाइन, भीलवाड़ा में लगातार गैरहाजिर चल रहा था। लंबे समय से ड्यूटी पर न आने और स्वेच्छा से अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1958 के नियम 19 (ii) के तहत बर्खास्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन्द्र सिंह की अनुशासनहीनता और आदेशों की अवहेलना के चलते यह कदम उठाया गया है।

दूसरी कार्रवाई में कांस्टेबल मुकेश कुमार को निलम्बित किया गया है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर करेडा में आयोजित मेले के दौरान ड्यूटी के समय मुकेश कुमार के शराब के नशे में पाए जाने से पुलिस की छवि धूमिल हुई। इस कारण उन्हें राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1958 के संशोधित नियम 1983 के नियम 13 (1) के तहत निलम्बित किया गया है।

एसपी का कहना है की इन कार्रवाइयों से स्पष्ट है कि अनुशासनहीनता को लेकर सख्त रवैया अपनाया जाएगा और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि पुलिस बल की छवि को बनाए रखने और अनुशासन को सख्ती से लागू करने के लिए यह कदम उठाए गए हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal