बर्ड फ्लू अलर्ट: पक्षियों की अचानक मृत्यु पर तुरंत दे सूचना


बर्ड फ्लू अलर्ट: पक्षियों की अचानक मृत्यु पर तुरंत दे सूचना

बर्ड फ्लू के संबंध में बैठक कल 

 
बर्ड फ्लू अलर्ट: पक्षियों की अचानक मृत्यु पर तुरंत दे सूचना
पशुपालन विद्यार्थियों को बर्डफ्लू रोग नियंत्रण पर विशेष प्रशिक्षण

उदयपुर, 6 जनवरी 2021। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा के निर्देशानुसार बर्ड फ्लू के संभावित रोग प्रकोप की स्थिति पर चर्चा, आवश्यक कदम उठाने एवं संबंधित विभागों में समन्वय स्थापित करने को लेकर एक बैठक गुरुवार 7 जनवरी को अपराह्न 3.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.भूपेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि इस बैठक में जिला परिषद सीईओ, डीएफओ (वन्यजीव), नगर निगम आयुक्त, सीएमएचओ, सूचना एवं जनसंपर्क उपनिदेशक व क्षेत्रीय पशुरोग निदान केन्द्र के उपनिदेशक भाग लेंगे।

पक्षियों की अचानक मृत्यु पर तुरंत दे सूचना
वर्तमान में पक्षियों में बर्ड फ्लू बीमारी के कारण मरने की घटनाएं बढ़ रही है। इसको देखते हुए उप वन संरक्षक (वन्यजीव) ने आमजन से उनके आसपास पक्षियों की अचानक मृत्यु की घटना की त्वरित सूचना देने के लिए के लिए दो मोबाईल नंबर सार्वजनिक किए है। इस संबंध में कोई भी सूचना अथवा जानकारी वनपाल लालसिंह पंवार के मोबाइल नंबर 7742825522 व वनरक्षक तेजकरण गाडरी के मोबाइल नंबर 9694260579 पर दी जा सकती है।

पशुपालन विद्यार्थियों को बर्डफ्लू रोग नियंत्रण पर विशेष प्रशिक्षण

पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बर्ड फ्लू रोग के नियंत्रण पर ऑनलाईन विशेष प्रशिक्षण दिया गया। संस्थान के उपनिदेशक डॉ. राकेश पोखरना नेे विद्यार्थियों से कहा कि इस रोग की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर आमजन को इसकी रोकथाम के प्रति जागरूक करें व इस रोग के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास करें। 

संस्थान के डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी व डॉ. सुरेश शर्मा ने इस रोग के कईं कारणों की जानकारी दी और कहा कि यह वायरस रोग ग्रस्त पक्षी की लार, नासास्त्राव एवं बीट में पाया जाता है जिसके सम्पर्क में आने से स्वास्थ पक्षियों में यह रोग फैल जाता है। संक्रमित आहार पानी आदि के उपकरण आदि के सम्पर्क में आने से भी इसके संक्रमण होने की संभावना रहती हैं। संस्थान की डॉ. पद्मा मील ने भी अपने विचार रखे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal