उदयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में अभिनव पहल करते हुए देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों की वीरांगनाओं का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रत्येक जिले में प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने शहीदों के घर जाकर वीरांगनाओं और परिजनों का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री महोदय का संदेश दिया तथा उपहार भेंट किए।
उदयपुर में जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में शौर्य चक्र विजेता शहीद मेजर मुस्तफा, शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागौरी तथा शहीद लेफ्टिनेंट अर्चित वर्डिया के परिजनों को सम्मानित किया गया।
जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी सहित अन्य सेलिब्रेशन मॉल के समीप स्थित शहीद लेफ्टिनेंट उर्चित वर्डिया के निवास पर पहुंचे। जिला कलक्टर ने शहीद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से भेजी गई भेंट सामग्री शहीद के माता-पिता को भेंट की। इसमें 2100 रुपए नकद, शॉल, श्रीफल, मिठाई एवं मुख्यमंत्री जी का संदेश शामिल है। साथ ही मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया।
उधर, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, गिर्वा तहसीलदार सुरेश नाहर आदि भुवाणा स्थित अभिनव नागौरी के निवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने राज्य सरकार की ओर से भेजी गई भेंट सामग्री शहीद के माता-पिता को भेंट की। विधायक मीणा ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया।
इसी प्रकार उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर राजीव द्विवेदी बेदला स्थित मेजर मुस्तफा के घर पहुंचे। वहां उन्होंने शहीद के माता-पिता का अभिनंदन करते हुए मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते हुए उपहार भेंट किए। इस दौरान सामान्य अनुभाग के फतेहसिंह सहित अन्य मौजूद थे।
वीरांगनाओं ने जनप्रतिनिधियों को बांधे रक्षासूत्र
मुख्यमंत्री के निर्देश पर सम्मान के लिए शहीदों के निवास पर पहुंचे विधायक ताराचंद जैन और विधायक फूलसिंह मीणा को शहीदों की वीरांगनाओं और माताओं ने रक्षासूत्र बांधे। साथ ही मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।
उनकी शहादत से ही हम सुरक्षितः विधायक द्वय
शहीदों की वीरांगनाओं और परिजनों का अभिनंदन करते हुए विधायक ताराचंद जैन और फूलसिंह मीणा ने कहा कि देश की रक्षा के लिए तैनात जवानों की कुर्बानियों से ही आप और हम सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व पर शहीदों की वीरांगनाओं के सम्मान की पहल कर शहीदों की प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। यह पहल युवा पीढ़ी को शहीदों के योगदान को याद करने व शहादतों पर गर्व करने का अवसर प्रदान करती है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal