यूक्रेन में फंसे प्रवासी राजस्थानियों को लाने हेतु हुए महत्त्वपूर्ण निर्णय


यूक्रेन में फंसे प्रवासी राजस्थानियों को लाने हेतु हुए महत्त्वपूर्ण निर्णय

प्रमुख आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह ने कलक्टर्स से की चर्चा

 
ukrain

उदयपुर 1 मार्च 2022 । रूस यूक्रेन संकट के दौरान यूक्रेन में प्रवासरत राजस्थानियों को सकुशल स्वदेश लाने और उन्हें अपने घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की दृष्टि से मंगलवार को एक आवश्यक विडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया। इस वीसी में नई दिल्ली से प्रमुख आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह, प्रमुख शासन सचिव उद्योग एवं वाणिज्य टी रविकांत और राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव आदि ने समस्त जिला कलक्टर्स से चर्चा करते हुए महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए। 

इस मौके पर कलक्टर ताराचंद मीणा ने अब तक डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचे बच्चें और उनको घर तक पहुंचाने के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर एडीएम (सिटी) अशोक कुमार, डीओआईटी डीडी शीतल अग्रवाल, महिला अधिकारिता विभाग के संजय जोशी आदि मौजूद थे।  

यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों की सूचना के लिए बनाया पोर्टल

वीसी दौरान बताया गया कि यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों के संबंध में जानकारी संकलित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा एक पोर्टल तैयार किया गया है जहां पर बच्चे या अभिभावक जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं। कोई भी व्यक्ति इस संबंध में सूचना ऑनलाईन पोर्टल ‘राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन तथा होम डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर ‘ई इंटिमेशन ऑफ स्ट्रंडड रेसिडेंट ऑफ राजस्थान इन यूक्रेन’  लिंक को क्लिक करते हुए दी जा सकती है।
 

कलक्टर ने बनाया जिला नियंत्रण कक्ष

जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों के संबंध में सूचनाओं के आदान प्रदान की दृष्टि से जिला कलेक्ट्रेट में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। इस नियंत्रण कक्ष के नंबर 0294-2414620 है और इस दूरभाष नंबर पर यूक्रेन में फंसे हुए विद्यार्थियों के संबंध में सूचना दी जा सकती है। कलक्टर मीणा ने विद्यार्थियों और उनके परिजनों से आह्वान किया है कि वे इस नंबर पर विद्यार्थियों के संबंध में सूचना दें ताकि उनकी सुरक्षित वापसी हो सके।  

बच्चों को घर तक पहुंचाएगा प्रशासन
 
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार यूक्रेन से उदयपुर पहुंचने वाले सभी बच्चों को सरकार के खर्चे पर डबोक एयरपोर्ट पहुंचने वाले बच्चों को उदयपुर के समाजसेवी पीयूष कच्छावा की ओर से अल्पाहार के पैकेट मय पानी की बोतल उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि बच्चों को घर तक पहुंचने तक किसी प्रकार का असुविधा न हो सके। कलक्टर ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अब तक उदयपुर पहुंचे विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और संबंधित लोगों से संपर्क कर यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों के संबंध में सूचना संकलित की जा रही है।  
 

एडीएम अशोक कुमार होंगे प्रभारी अधिकारी
 
कलक्टर मीणा ने बताया कि यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों को स्वदेश लाने और उनको घर तक पहुंचाने की कार्यवाही और संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान की दृष्टि से एडीएम (सिटी) अशोक कुमार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि एडीएम कुमार संबंधित अभिभावकों और विद्यार्थियों से सूचना प्राप्त कर उनको घर तक पहुंचाने की कार्यवाही में विभागों से समन्वय करेंगे। एडीएम कुमार ने उदयपुर के नीट काउंसलर विकास छाजेड़ और अन्य लोगों से चर्चा कर यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों के संबंध में सूचना एकत्र करनी भी प्रारंभ कर दी है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal