उदयपुर 24 जुलाई 2024। अल्पसंख्यक समुदाय के व्यावसायिक एवं शैक्षणिक ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन मिलन सॉफ्टवेयर के लिंक milanmfdcc.org पर 15 अगस्त तक आमंत्रित किये गये है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी खुशबू शर्मा ने बताया कि 18 से 54 वर्ष की आयु के अल्पसंख्यक समुदाय जनों को कारोबारी ऋण वितरित किये जाएंगे। इसमें निर्धारित कलस्टर से संबंधी आवेदन जिसमें परंपरागत एवं वंशानुगत आर्टिजन बुनकर, राष्ट्रीय, राज्य व जिला पर पुरस्कृत हस्तशिल्पी समाज के सबसे वंचित तबके के उद्यमी एवं स्टार्टअप उद्यमी एवं महिलाओं को वरियता दी जायेगी।
शैक्षणिक ऋण के अन्तर्गत व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षा हेतु 16 से 32 वर्ष तक की आयु के नियमित विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में तृतीय तल नई बिल्डिंग स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय कमरा नं. 401 में संपर्क कर सकते है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal