पीएम इंटर्नशिप योजना हेतु अभ्यर्थी करे आवेदन


पीएम इंटर्नशिप योजना हेतु अभ्यर्थी करे आवेदन

समस्या होने पर निगम में करे संपर्क

 
Pm Internship Scheme

उदयपुर 25 मार्च 2025 । नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश द्वारा केंद्र सरकार की महत्ती योजना पीएम इंटर्नशिप योजना हेतु शहर के अधिक से अधिक युवाओं को लाभ लेने की अपील जारी की गई है। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत युवाओं को निर्धारित राशि का भी भुगतान किया जाएगा। 

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि केंद्र सरकार की महत्व योजना पीएम इंटर्नशिप योजना में 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई एवं डिप्लोमा धारकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस योजना का उद्देश्य देश की शीर्ष 500 कम्पनीयो मे अगले 5 वर्षों में 21 से 24 वर्ष के 1 करोड़ से अधिक युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कराना है। 

इन योजना में योग्यता के आधार पर इनर्टशिप करने पर सरकार द्वारा एक मुश्त 6000/- रूपये एवं 5000/- रूपये प्रतिमाह (12 माह तक) देय होगें। आयुक्त ने बताया कि शहर में निवासरत योग्य लाभार्थी अपने  नजदीकी ई-मित्र से अथवा स्वयं https//pminternship.mca.gov.in login पर आवेदन या पंजीकरण कर सकता है। 

आवेदन की अन्तिम तिथि 31 मार्च है इसलिए जल्द से जल्द अभ्यर्थी अपना आवेदन सम्मिलित करावे, साथ ही यदि किसी आवेदक को आवेदन सम्मिलित करने में कोई समस्या हो रही है तो नगर निगम कार्यालय के कमरा 69 मे सम्पर्क करे जिससे उनकी समस्या का समाधान किया जा सके।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags