उदयपुर 7 नवंबर 2023। विधानसभा आम चुनाव- 2023 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सफल रूप से संचालित करने को लेकर निर्वाचन आयोग लगातार प्रयासरत है। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार निर्वाचन विभाग राजस्थान व्यापक तैयारियों में जुटा हुआ है।
इसी क्रम में मंगलवार देर शाम मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार गुप्ता ने वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक लेकर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। वीसी के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
वीसी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री गुप्ता ने चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त सुरक्षा कार्मिक तैनात किए जा रहे हैं। संवेदनशील केंद्रों पर सीएपीएफ की टीम रहेगी। वहीं आसपास के क्षेत्र पर भी विशेष नजर रखी जाएगी। सुरक्षा कार्मिकों की तैनाती जिला निर्वाचन अधिकारी मुख्यालय के एसपी के जिम्मे रहेगी। उन्होंने वेब कास्टिंग, नामांकन पत्रों की संवीक्षा, चुनाव चिन्ह आवंटन आदि को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए।
वीसी में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पोसवाल ने अवगत कराया कि आयोग के निर्देशानुसार 50 प्रतिशत बूथ पर वेब कास्टिंग को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। इसके अलावा सभी सभी बूथ फ्रीज कर दिए गए हैं। सभी राजनैतिक दलों को अंतिम व पूरक वोटर लिस्ट उपलब्ध कराई जा रही है। वीसी में जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, वेब कास्टिंग प्रकोष्ठ प्रभारी दीपक मेहता आदि उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal