अब तीसरी आंख की निगरानी में रहेंगे अम्बेरी पुलिया और भुवाणा सर्कल


अब तीसरी आंख की निगरानी में रहेंगे अम्बेरी पुलिया और भुवाणा सर्कल

ऑपरेशन तीसरी आँख के तहत जनसहयोग से करीब साढ़े चार लाख की लागत से 6 नए कैमरे जोड़े गए

 
cctv camera installed at amberi puliya and bhuwana circle

उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति के सहयोग से लगाए गए कैमरे

उदयपुर 1 जुलाई 2021। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के अम्बेरी पुलिया और भुवाणा सर्कल पर ऑपरेशन तीसरी आँख के तहत जनसहयोग से करीब साढ़े चार लाख की लागत से 6 नए कैमरे जोड़े गए। 

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार के सुपरविजन मऑपरेशन तीसरी आँख के तहत शहर में आपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु, यातायात व्यवस्था व आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उदयपुर शहर के मुख्य चैराहों व मार्गो पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाये जा रहे है।

इसी क्रम में पुलिस थाना सुखेर के अम्बेरी पुलिया व भुवाणा सर्कल पर उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति अध्यक्ष बन्नाराम चौधरी, महासचिव डाॅ. हितेश पटेल, निवर्तमान अध्यक्ष विजय गोधा व कार्यकारिणी सदस्य मंगलेश शाह के सहयोग से करीब 04 लाख 50 हजार की लागत से 07 कि.मी की दूरी में फाईबर डालकर कुल 06 कैमरे लगाए गए। जिन्हें राजस्थान सरकार द्वारा नगर निगम, उदयपुर में स्थापित आधुनिक अभय कमाण्ड सेन्टर से जोडा गया है। 

उद्घाटन आज 01 जुलाई 2021 को जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार द्वारा, गोपालस्वरूप मेवाडा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, हनुवन्त सिंह भाटी, प्रभारी अभय कमाण्ड सेन्टर, उदयपुर, राजीव जोशी उप अधीक्षक पुलिस व शहर के थानाधिकारियों की उपस्थिति मे अभय कमाण्ड सेन्टर, उदयपुर में किया गया। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal