चौरासी विधानसभा उप चुनाव-2024


चौरासी विधानसभा उप चुनाव-2024 

दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए बनेंगे सुगम मतदान केंद्र, 90 फीसदी से अधिक मतदान पर होगा सम्मान

 
election

डूंगरपुर 24 सितंबर 2024। जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह के निर्देश पर विधानसभा उप चुनाव-2024 के तहत जिले के चौरासी विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांगजनों के मतदान के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की गई है। इसके लिए जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया है। वहीं, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार माइक्रो प्लानिंग की जा रही है। इस पूरी कवायद का उद्देश्य है कि एक भी दिव्यांगजन मतदाता मतदान से वंचित न रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह के निर्देष पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेष चंद धाकड़ ने मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय सुगम मतदान समिति की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की।  

उप जिला निर्वाचन अधिकारी धाकड़ ने जिला स्तरीय समिति के अनुरूप विधानसभा स्तर पर प्रकोष्ठ का गठन कर बैठक करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि एक भी दिव्यांगजन मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से व्हील चेयर उपलब्ध कराने, सभी दिव्यांगजन मतदाताओं को सी-विजिल, वोटर हेल्पलाइन, सक्षम एप डाउनलोड करवाने के निर्देश दिए। 

मतदान दिवस पर दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए आवश्यकतानुसार वाहन उपलब्ध करवाकर मतदान केंद्र तक लाने और मतदान के बाद घर छोड़ने के लिए आवश्यक वाहन, कार्मिक, रूट चार्ट आदि के संबंध में जानकारी ली। उप जिला निर्वाचन अधिकारी धाकड़ ने कहा कि मतदान केंद्र पर दिव्यांगजन मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

दिव्यांगजन मतदाताओं को मिलेगी ये सुविधाएं

मतदान केंद्र पर  दिव्यांगजन और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए स्काउट-गाइड, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी आदि नियुक्त किए जाएंगे। इनके सहयोग के लिए हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी। जिस पोलिंग बूथ पर 10 या इससे अधिक दिव्यांगजन मतदाता हैं, उस बूथ पर दिव्यांगजनों के 90 प्रतिशत से अधिक मतदान पर आशा सहयोगिनी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने उचित समन्वय के साथ माइक्रो लेवल पर कार्य योजना तैयार कर दिव्यांगजन मतदाताओं के शत-प्रतिशत मतदान करवाने के निर्देष दिए।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक शर्मा ने दिव्यांगजन मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए कार्य योजना, दिव्यांगजन मतदाताओं की संख्या, सर्वाधिक दिव्यांगजन मतदाताओं वाले 5 प्रतिषत मतदान केंद्रों का थर्ड पार्टी एक्सेसीबिलिटी आॅडिट करवाने की जानकारी दी। बैठक में जिला स्तरीय सुगम मतदान समिति के सभी सदस्य और दिव्यांगजन कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सक्षम एप से घर बैठे मिलेगी जानकारी

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष योग्यजन नागरिकों की सुविधा के लिए सक्षम ऐप बनाया गया है। इसके माध्यम से दिव्यांग पंजीकरण और संशोधन करा सकते हैं। व्हील चेयर के लिए आवेदन, मतदाता सूची में नाम खोजने, बूथ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal