प्रतिष्ठानों पर जांच, 24 घरेलू गैस सिलेण्डर पकड़े


प्रतिष्ठानों पर जांच, 24 घरेलू गैस सिलेण्डर पकड़े

गैस सिलेण्डरों की अवैध भण्डारण की रोकथाम
 
Now we get nine cylinders annually, Govt. raises number of LPG cylinders from 6 to 9

उदयपुर 4 जनवरी 2025। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के निर्देशों के अनुसरण में अवैध एलपीजी रिफीलिंग के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से जान-माल की क्षति एवं घरेलू गैस के व्यवसायिक दुरूपयोग के कारण होने वाली राजस्व हानि तथा गैस सिलेण्डरों की अवैध भण्डारण की रोकथाम हेतु गठित विशेष जांच दलों ने शुक्रवार को उदयपुर में विविध स्थलों पर कार्यवाही की।

जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर के निर्देशन में शुक्रवार को विशेष जांच दल प्रथम प्रर्वतन अधिकारी श्रीमती डॉ. निशा मुन्दड़ा, श्रीमती पिकीं भाटी व प्रर्वतन निरीक्षक कालुराम निनामा ने सिटी स्टेशन रोड़, पटेल सर्कल हाथीपोल, गुलाबबाग रोड़ पर स्थित 13 प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक जांच कर 10 घरेलू सिलेण्डर जब्त किए। 

वहीं द्वितीय दल में जिला रसद अधिकारी विजय सिंह, प्रवर्तन अधिकारी विनोद परमार, श्रीमती हिमानी सोलंकी, प्रवर्तन निरीक्षक श्रीमती दिपीका रोत ने सुखाड़िया सर्कल उदियापोल बस स्टेशन पर स्थित 10 प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक जांच कर 14 घरेलू सिलेण्डर जब्त किये गये। 

डीएसओ भटनागर ने बताया कि दोषित फर्मो के विरूद्व आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्यवाहीं की जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal