geetanjali-udaipurtimes

बिना अनुमति संचालित क्लिनिक पर छापा मारा

हाथीपोल थाने में दर्ज कराई गई FIR 
 | 

उदयपुर 23 दिसंबर 2025। शहर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने नियमों की अनदेखी कर संचालित हो रही एक क्लिनिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। इस संबंध में हाथीपोल पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बताया गया कि क्लिनिक बिना आवश्यक अनुमतियों के संचालित किया जा रहा था।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच टीम का गठन किया गया। टीम में शहर प्रभारी एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कैलाश शर्मा, भूपालपुरा चिकित्सा प्रभारी डॉ. अंकुर शर्मा और पब्लिक हेल्थ मैनेजर भूपेश रावल शामिल थे। टीम ने भट्ट जी की बाड़ी स्थित ‘द बाउंस हेयर एंड स्किन क्लिनिक’ पर छापा मारा।

जांच के दौरान क्लिनिक में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं मिला। क्लिनिक का स्थापना पंजीकरण नहीं कराया गया था। साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का प्रमाण पत्र और बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं पाया गया। मौके पर केवल एक फार्मासिस्ट का लाइसेंस मिला, जिसके आधार पर दवाइयों की खरीद की जा रही थी।

क्लिनिक में दवाइयां मिलने पर CMHO ने तुरंत जिला औषधि नियंत्रण विभाग को सूचना दी, जिसके बाद औषधि नियंत्रण अधिकारी नेहा बंसल और कुलदीप यादव को मौके पर बुलाया गया। जांच में सामने आया कि क्लिनिक का संचालक मनोज तिवारी है, जो मूल रूप से पाली का निवासी है।

डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि संचालक के पास कोई मेडिकल डिग्री नहीं पाई गई, जिसके चलते उसके खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए हाथीपोल थाने में रिपोर्ट दी गई है। यह कार्रवाई आमजन के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है।

#UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #UdaipurNews #UdaipurPolice #RajasthanNews #HealthDepartment #IllegalClinic
#Hathipole  #CMHO #MedicalRaid #PublicHealth #UdaipurCity #RajasthanUpdates

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal