मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का एयरपोर्ट पर स्वागत


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का एयरपोर्ट पर स्वागत

स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री ने शाम को विशेष विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान किया
 
CM Bhajanlal sharma

उदयपुर 19 सितंबर 2024। मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा गुरुवार को उदयपुर संभाग के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने चित्तौड़गढ़ जिले के नरबदीया में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार दोपहर वायुयान से डबोक एयरपोर्ट पहुंचे तथा हेलीकॉप्टर से चित्तौड़गढ़ के नरबदीया के लिए प्रस्थान किया। कार्यक्रम उपरांत मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से पुनः डबोक आए। 

इस दौरान एयरपोर्ट पर जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, जिले के प्रभारी तथा राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग मंत्री हेमंत मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, पुलिस महानिरीक्षक अजयपाल लांबा, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल आदि ने मुख्यमंत्री की अगवानी की। स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री ने शाम को विशेष विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal