मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल उदयपुर आएंगे


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल उदयपुर आएंगे 

झाड़ोल व कोटड़ा क्षेत्र तथा उदयपुर शहर में आयोजित महंगाई रहत कैंप का अवलोकन करेंगे

 
cm ashok gehlot

उदयपुर 2 मई 2023 । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार 3 मई को उदयपुर दौरे पर रहकर झाड़ोल व कोटड़ा क्षेत्र तथा उदयपुर शहर में आयोजित महंगाई रहत कैंप का अवलोकन करेंगे।

जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार 3 मई अपराहन 3.10 बजे उदयपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 3.30 बजे कोटडा के घाटा गांव पहुंचेंगे। वे वहां महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन करेंगे। 

मुख्यमंत्री वहां से 4..45 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर शाम 5 बजे झाडोल पहुंचेंगे तथा वहां महंगाई राहत कैंप का अवलोकन करेंगे। तत्पश्चात वे शाम 6.15 बजे झाड़ोल से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 6.30 बजे उदयपुर के रेलवे ट्रेनिंग राउंड पहुंचेंगे और 6.45 बजे नगर निगम के सुखाडिया रंगमंच में महंगाई रहत कैंप का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत रात्रि विश्राम उदयपुर में ही करेंगे।

कलक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उदयपुर यात्रा के मद्देनजर आवश्यक तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा कोटड़ा के घाटा गाँव व झाड़ोल पहुंचे। वहां उन्होंने हेलीपेड से लेकर शिविर स्थल तक कानून व सुरक्षा व्यवस्था के साथ अन्य व्यापक इंतजाम के निर्देश दिए। कलक्टर ने शिविर स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा की और सम्पूर्ण यात्रा के दौरान विभिन्न दायित्व सौंपते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। 

इस अवसर पर पूर्व विधायक हीरालाल दरांगी, समाजसेवी रामलाल, प्रधान, जिला परिषद के सीईओ, मयंक मनीष, एसीईओ विनय पाठक, डीएसओ मनीष भटनागर, एसडीओ मणिलाल तीरगर, विकास अधिकारी मुकेश परमार आदि मौजूद रहे। इसके साथ ही जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री की उदयपुर यात्रा एवं विभिन्न कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुए एक आदेश जारी कर कानून, सुरक्षा, कारकेड, यातायात, अग्निशमन, एम्बुलेंस, आवास, समन्वय-प्रोटोकॉल आदि व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal