मुख्यमंत्री ने उदयपुर की नफिसा बानो को सौंपा तीन करोड़वां गारंटी कार्ड


मुख्यमंत्री ने उदयपुर की नफिसा बानो को सौंपा तीन करोड़वां गारंटी कार्ड

महंगाई से राहत देने में राजस्थान ने रचा इतिहास

 
INFLATION RELIEF CAMP

उदयपुर 9 मई 2023 । प्रदेशवासियों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंप के माध्यम से अभूतपूर्व उपलब्धि अर्जित करते हुए राजस्थान ने इतिहास रच दिया है। मंगलवार को राज्य में आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंप का 3 करोड़वां कार्ड मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में जारी किया गया। खुद मुख्यमंत्री ने आज उदयपुर शहर के आयड़ स्थित गंगूकुंड परिसर में आयोजित महंगाई राहत कैंप में लाभार्थी नफीसा बानो को 3 करोड़वां गारंटी कार्ड सौंपा।

खुद मुख्यमंत्री के हाथों 3 करोड़वां मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त कर लाभार्थी श्रीमती नफिसा बानो की खुशी का भी ठिकाना न रहा। उसने मुख्यमंत्री गहलोत का आभार व्यक्त किया और यह भी कहा कि उनसे मिलने का वर्षों पुराना सपना आज पूरा हुआ है।

मुख्यमंत्री ने देखी महंगाई राहत कैंप की व्यवस्थाएं 

मुख्यमंत्री ने इस दौरान यहां लगे महंगाई राहत कैंप व प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां व्यवस्थाओं में जुटे प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों से भी बात की और महंगाई राहत कैंप के बेहतरिन आयोजन के लिए उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही उन्होंने गारंटी कार्ड वितरित करते हुए लाभार्थियों बसंती कुमावत तथा चारुलता चतुर्वेदी से भी बात की। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष, नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने कैंप व शिविर गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।  

विभिन्न लाभार्थियों को वितरित किए चेक 

मुख्यमंत्री ने कैंप निरीक्षण के दौरान इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत चार लाभार्थियों अंजुम आरा, दिनेश कुमार वैष्णव, इंद्रनाथ जोगी, रीना पत्नी जीवन खुशवाहा को 50-50 हजार रुपए के चेक भेंट किए। लाभार्थियों ने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 11 व्यक्तियों को 69-ए के पट्टे वितरित किए। 

मुख्यमंत्री ने इस दौरान राजस्थान सहकारी ग्रामीण आजीविका ऋण योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की श्रीमती कला तेली, श्रीमती सुनीता सालवी तथा श्रीमती ज्योति वैष्णव को 50-50 हजार रुपए के ब्याज मुक्त ऋण के चेक भी वितरित किए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal