मुख्यमंत्री की उदयपुर में जनसुनवाई


मुख्यमंत्री की उदयपुर में जनसुनवाई 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय प्रकट की है

 
cm public hearing

उदयपुर 23 मई 2023। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पिछले 3 दिनों से मेवाड़ के दौरे पर हैं। आज मंगलवार को सीएम गहलोत ने उदयपुर के सर्किट हाउस में जन सुनवाई कर लोगों की समस्याओं को सुनी। वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने अपनी सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय प्रकट की है। 

सीएम गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि महंगाई राहत शिविर से राजस्थान के हर परिवार को राहत मिल रही है। महंगाई राहत शिविर में लोग भी बड़ी संख्या में पुहंचकर सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सरकार के अधिकारी भी काफी मेहनत करने में जुटे हैं। सीएम ने कहा कि 25 लाख रुपया का राहत बीमा मिल रहा है। महंगाई के दौर के बीच इससे अच्छी स्कीम और कोई नहीं हो सकती। इस राहत शिविर की लेकर पूरे देश में चर्चा की जा रही है। ये स्कीम सिर्फ राजस्थान में शुरू की गई है। अब मुझे उम्मीद है कि अन्य राज्यों में भी है ऐसी स्कीम जल्द ही शुरू होगी। 

सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने रायपुर के अधिवेशन में आरक्षण को लेकर प्रस्ताव पास किया था। उसमें कहा था कि देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए। इसको लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भी लिखा है। सीएम ने कहा कि मैंने भी प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर कांग्रेस के प्रस्ताव के तहत जातिगत जनगणना कराने की मांग की है। बता दें कि जब केंद्र सरकार जनगणना कराती है वही लीगल होती है। 

सीएम गहलोत ने कहा कि 1998 में जब मैं पहली बार सीएम बना था तब आरक्षण में बढ़ोतरी हुई थी। उन्होंने कहा कि आगे भी आरक्षण में बढ़ोतरी होगी तो हमारे वक्त में ही होगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार और हम लोग यही चाहते हैं कि सभी के साथ बैठ कर न्याय किया जाए। सीएम ने कहा कि एमबीसी का आरक्षण भी हमारे वक्त में ही मिला है। गुर्जर समाज के और अन्य समाज के बच्चे आज पढ़ाई करने में जुटे हुए हैं। एमबीसी के 5% आरक्षण के कारण बड़ी संख्या में नौकरियां लग रही है। इससे तमाम गुर्जर समाज खुश है। 

उन्होंने कहा कि कर्नल बैंसला ने जो अलख जगाई थी उस मुद्दे पर हमने साथ दिया था। हालांकि बीजेपी राज के अंदर उनके आरक्षण की मांग को लेकर बहुत से लोगों की मौत हो गई थी। लेकिन हमारे राज्य में विरोध करने वालों पर लाठी तक नहीं चलाई गई। इस दौरान विरोध करने वाले लोग चाहे पटरी पर बैठे हो या उन्होंने धरना दिया हो फायरिंग तो दूर की बात लाठीचार्ज नहीं होने दी। सभी लोगों को प्यार और मोहब्बत से समझा बुझाकर धरने से उठाया। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal