3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पर्यटन हितधारकों से करेंगे चर्चा


3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पर्यटन हितधारकों से करेंगे चर्चा

मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा

 
tourism udaipur

उदयपुर, 30 सितम्बर 2023। राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने की मंशा से चलाए जा रहे राजस्थान मिशन-2030 के तहत मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की ओर से आगामी 3 अक्टूबर को उदयपुर में प्रस्तावित संवाद कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार देर शाम एडीएम प्रशासन शैलेष सुराणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इसमें पर्यटन से जुड़े हितधारकों से चर्चा की गई।

प्रारंभ में पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने सभी का स्वागत किया। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त ओपी बुनकर ने 3 अक्टूबर को प्रस्तावित संवाद कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सभी हितधारकों से सुझाव आमंत्रित किए। उन्होंने कहा कि सभी सुझावों के आधार पर कम्पाइल रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेजी जाएगी, ताकि संवाद कार्यक्रम के दौरान स्थानीय आवश्यकताओं के आधार पर सरकार सकारात्मक निर्णय ले सकें।

एडीएम प्रशासन श्री सुराणा ने कहा कि उदयपुर शहर पर्यटन के क्षेत्र में सर्वाधिक पसंदीदा स्थल है। हमारा प्रयास रहे कि संवाद कार्यक्रम सकारात्मक हो और इसका लाभ उदयपुर को मिले।

बैठक में मौजूद होटल संचालकों, गाइड एसोसिएशन व ट्रेवल्स एजेंसी एसोसिएशन पदाधिकारियों आदि ने उदयपुर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, नाइट फूड मार्केट, पर्यटन सुरक्षा को लेकर जरूरी इंतजामों, झीलों में वाटर टैक्सी संचालन सहित कई बिन्दूओं पर ध्यान आकर्षित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal