CMHO की अगुवाई में जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रो का औचक निरीक्षण

CMHO की अगुवाई में जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रो का औचक निरीक्षण

दो चिकित्सा संस्थान बंद मिले

 
CMHO

उदयपुर 31 जनवरी 2024। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया आज उदयपुर जिले के विभिन्न ब्लॉक के  स्वास्थ्य केंद्रों पर एक साथ जिला अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।

सीएमएचओ डॉ बामनिया स्वयं सीएचसी मेनार एवं मोड़ी का निरीक्षण करने पहुंचे। सीएचसी मेनार के निरीक्षण दौरान तीन चिकित्सक एवं चार अन्य कार्मिक अनुपस्थित मिले जिनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा । संस्थान की साफ़ सफ़ाई ठीक नहीं होकर जगह जगह कचरा पड़ा मिला तो 3 सफ़ाई कर्मी को लताड़ लगाई और नोटिस जारी किया गया और आज सें ही सफ़ाई कार्मिक को सफ़ाई पर लगा दिया ।

लेबररूम, वार्ड, लेबोरेटरी, टॉयलेट, पर्दे, बेड शीट गंदी होने के साथ में ओपीडी कक्ष, डीडीसी, कॉरिडोर, स्टाफ कक्ष, भवन परिसर में सफ़ाई का अभाव पाया गया। निर्देश दिये कि अगले सात दिवस में पुनः निरीक्षण में साफ़ सफ़ाई व्यवस्था में सुधार हो। निरीक्षण के दौरान लैब में सभी तरफ़ की जाँच उपलब्ध, सभी तरफ़ दवाईया उपलब्ध, एक्स रे मशीन क्रियाशील, बायोमेट्रिक मशीन क्रियाशील, मौके पर 104 एंबुलेंस क्रियाशील पाई गई।

सीएचसी में प्रसव कम होने पर इसे गंभीरता से लिया। संस्थागत प्रसव बढ़ाने, पूर्ण टीकाकरण करने ,प्रसूता के न्यू बोर्न बेबी को बर्थ डोज़ के वैक्सीन लगाने के निर्देश दिया । साथ ही आरएमआरएस में पड़ी राशि को प्रस्ताव के माध्यम से खर्च करने के निर्देश दिए अगले 15 दिवस में आरएमआरएस की मीटिंग करने के निर्देश दिये।

डॉ बामनिया ने इसके बाद मोड़ी सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण किया जहां साफ़ सफ़ाई अच्छी मिलीं और सारे स्टाफ मुख्यालय पर उपस्थित मिले। सेक्टर प्रभारी डा कमल को संस्थागत प्रसव बढ़ाने, ई केवाईसी के छूटे लाभार्थियों का पंजीयन करने के निर्देश दिये ।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ अंकित जैन सीएचसी ऋषभदेव का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां सभी कर्मचारी उपस्थित थे। अन्य व्यवस्था सही पायी गई। बायोमेट्रिक से अटेंडेंस नहीं हो रही थी पार्किंग अस्त व्यस्त मिली और साइन बोर्ड की व्यवस्था सही नहीं थी। चिकित्सा प्रभारी को तीन दिनों में व्यवस्थित करने के लिए पाबंद किया। आयुष्मान कार्ड बनाने और एनसीडी पोर्टल पर एंट्री करने के निर्देश दिए।

एडिशनल सीएमएचओ डॉ रागिनी अग्रवाल ने सीएचसी मावली ,सीएचसी सनवाड और ब्लाक आफिस का निरीक्षण किया। सीएचसी मावली पर दो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। सीएचसी सनवाड़ में साफ सफाई की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य और डीपीएम सदाकत अहमद पीएचसी साकरोदा के निरीक्षण पर पहुंचे तो वहां 9 बजे तक कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं था। वहां से पीएचसी भल्लो का गुड़ा पहुंचने पर वहां भी ताला लगा मिला। दोनों संस्थानों के अधिकारियों को नोटिस जारी कर संपर्क करने को कहा गया। पीएचसी बम्बोरा में सभी कर्मचारी उपस्थित थे। बाहर की सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। सीएचसी कुराबड़ में सभी कर्मचारी उपस्थित थे और व्यवस्थाऐ ठीक थी।

डीपीसी  डॉ मोहन धाकड आरएमएस सीएल ने पीएचसी बेदला और सीएचसी पदराडा का निरीक्षण किया। पीएचसी बेदला पर साफ-सफाई और रोशनी का अभाव मिला। सीएचसी पदराडा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और सफाई कर्मी बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये। सफाई व्यवस्था सुधारने को निर्देश दिए गए। दवाओं का संधारण करने को कहा गया। साथ ही सभी बीसीएमओ साहब ने भी अपने क्षेत्र में दो संस्थानों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal