जिला कलक्टर ने भींडर कस्बे की पेयजल सप्लाई व्यवस्थाएं देखीं


जिला कलक्टर ने भींडर कस्बे की पेयजल सप्लाई व्यवस्थाएं देखीं

उपखंड व तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण, रात्रि विश्राम भींडर में ही

 
collector visit

उदयपुर 25 मई 2024। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल शुक्रवार दोपहर पश्चात भींडर पहुंचे। यहां पर उन्होंने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय तथा तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालयों की प्रत्येक शाखा का अवलोकन किया और कामकाम के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंनेअधिकारियों और कार्मिकों के कम्प्यूटर पर ई-फाइलिंग सिस्टम का भी निरीक्षण किया और फाइलिंग के निस्तारण समय में कमी लाने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुसार आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। जिला कलक्टर ने भीषण गर्मी के चलते उपखंड प्रशासन को मुस्तैद रहने और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने को कहा। 

कस्बे के पेयजल स्रोत जडू और रातावेला का किया अवलोकन

जिला कलक्टर भींडर कस्बे से 9 किमी दूर स्थित कस्बे की पेयजल सप्लाई के मुख्य स्रोत जड़ू डेम पहुंचे। यहां से हो रही सप्लाई व्यवस्था का अवलोकन किया। तत्पश्चात नए पेयजल स्रोत रातावेला भी गए और वहां से होने वाली सप्लाई व्यवस्था भी देखी। कस्बे की भिलवारियों की बस्ती में टैंकर से हों रही पेयजल सप्लाई का निरीक्षण किया और इसे आवश्यकतानुसार जारी रखने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को पेयजल संबंधी किसी भी समस्या के तुरंत समाधान के निर्देश दिए।

रात्रि विश्राम भींडर में ही

स्थानीय स्तर की समस्याओं को नजदीक से देखने के लिए जिला मुख्यालय से बाहर रात्रि विश्राम करने के क्रम में जिला कलक्टर भींडर पहुंचे। हाल ही में झाडोल में रात्रि विश्राम के बाद उनका उपखंड मुख्यालय पर यह दूसरा रात्रि विश्राम है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal