उदयपुर, 27 जून 2021। जिले में सोमवार से लागू होने जा रही नई गाइडलाइंस के मद्देनजर जिला कलक्टर चेतन देवड़ा और पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ने रविवार को महाकालेश्वर मंदिर, पल्टन मस्जिद, जगदीश मंदिर, एकलिंग जी मंदिर सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों का दौरा कर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
धार्मिक स्थल के प्रबंधकों और प्रतिनिधियों से चर्चा कर कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने में सहयोग मांगा। इस दौरान एडीएम सिटी अशोक कुमार, एडिशनल एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, सीएमएचओ डाॅ. दिनेश खराड़ी भी साथ थे।
इसके बाद जिला परिषद सभागार में व्यापार संघ के प्रतिनिधियों के साथ संवाद के दौरान कलक्टर देवड़ा ने एकलिंग महादेव मंदिर प्रबंधन और केसरिया जी मंदिर प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि स्वेच्छा से ही ये मंदिर बंद रखने के लिए तैयार हैं। इससे हमें सभी को प्रेरणा मिलती है और कोरोना काल में इस तरह के उदाहरण हमें सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने की सीख देते है।
बैठक कल
जिला परिषद सभागार में सोमवार को सुबह 11 बजे जिला कलक्टर चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन होगा। बैठक में सभी धर्मों के प्रतिनिधियों के साथ धार्मिक स्थलों को खोले जाने के संबंध में चर्चा करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal