कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षा

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षा

उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ के 31400 अभ्यार्थी दो पारियों में हिस्सा लेंगे
 
NEET EXAM

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षा का आयोजन  किया जा रहा है। इसके तहत शनिवार और रविवार 2 दिन में 108 सेंटर पर कॉल 31400 अभ्यार्थी दो पारियों में हिस्सा लेंगे। भाग लेने वाले अभ्यर्थियों में से मुख्य रूप से उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ के हैं। 

एडीएम प्रशासन ओपी बुनकर ने बताया कि इसके मद्देनजर अभ्यर्थियों के लाने -लेजाने के लिए निःशुल्क रोडवेज की बसों का इंतजाम किया गया है। साथ ही परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए उदयपुर आने वाले अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए रोडवेज पर भी टेंट लगाकर व्यवस्था की गई है, इसके अलावा यूआईटी और नगर निगम के सामुदायिक भवन पर भी अभियर्थियों के रात में ठहरने की व्यवस्था की गई है, और इसकी सूची रोडवेज बस स्टैंड पर उपलब्ध रहेगी और बस से उतरते ही अभ्यर्थियों को इस सूची से यह जानकारी मिल पाएगी कि उनके एग्जाम सेंटर के पास कौन सी जगह टेंट या ठहरने की व्यवस्था उनके लिए की गई है। 

एडीएम प्रशासन ओपी बुनकर ने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह रहेगी कि परीक्षा में हिस्सा लेने आने वाले अभ्यर्थियों की एंट्री 1 घंटा पूर्व ही बंद कर दी जाएगी। इसको लेकर बुनकर ने सभी अभ्यार्थियों से अपील की है कि इस को ध्यान में रखते हुए सभी अभ्यर्थी कम से कम डेढ़ घंटे पहले अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाए तब ताकि उनको किसी भी तरीके की कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal