859 ठीक हो चुके है, 814 डिस्चार्ज हो चुके है, कुल एक्टिव केस 171
अब तक जिले में 13 लोगो की हो चुकी है कोरोना से मौत
उदयपुर 22 जुलाई 2020। उदयपुर जिले में आज जानलेवा साबित हो रहे कोरोना ने तांडव मचाया। लॉक डाउन खुलने के बाद कोरोना का प्रहार लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या आज एक हज़ार के पार चली गयी। वहीँ आज जिले में 2 लोगो की कोरोना से मौत हो गई और शाम तक 32 लोग कोरोना से पॉजिटिव आ चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि बुधवार शाम तक जिले के 1234 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 1202 व्यक्ति नेगेटिव है और 32 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि बुधवार को कोरोना से संक्रमित दो व्यक्तियो की मौत हो गई है। टेकरी चौराहा निवासी 78 वर्षीय दौलतराम पालीवाल पिता रामलाल पालीवाल की सुबह तड़के ढाई बजे मौत हो गई। दौलतराम पालीवाल को 13 जुलाई 2020 को कोरोना वार्ड में भर्ती करवाया गया था। इन्हे अस्थमा की शिकायत थी। जबकि दूसरी मौत सुंदरवास उदयपुर निवासी 54 वर्षीय अशोक कुमार पिता मदनलाल शर्मा की आज दिन में साढ़े चार बजे मौत हो गई। अशोक कुमार को 12 जुलाई 2020 को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
आज बुधवार को जिले में अब तक मिली रिपोर्ट में 32 संक्रमितों में से 22 क्लोज कांटेक्ट पाए गए है, 2 कोरोना वारियर्स पॉजिटिव मिले है, 4 नए संक्रमित तथा 4 प्रवासी कोरोना से पॉजिटिव पाए गए है।
आज पाए गए 22 क्लोज कांटेक्ट में से 10 भींडर महाद ट्रस्ट भींडर से, 1 द्वारिका अपार्टमेंट मनवा खेड़ा से, 2 मैन बाजार फतेहनगर से, 5 गायत्री नगर हिरणमगरी सेक्टर 5 से, 1 होली चौक हिरणमगरी सेक्टर 6 से, 2 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गोवर्धन विलास से तथा 1 महाराणा भूपाल जनरल हॉस्पिटल के क्वार्टर से पाया गया।
वहीँ 4 नए संक्रमितों में से 1 रेलवे कॉलोनी खेमपुरा प्रतापनगर से, 1 न्यू महावीर नगर हिरणमगरी सेक्टर 4 से, 1 शिकारबाड़ी गोवर्धन विलास से तथा 1 अहिंसापुरी फतेहपुरा से संक्रमित पाया गया है। जबकि 2 कोरोना वारियर डॉक्टर आरएनटी मेडिकल कॉलेज और महाराणा भूपाल जनरल हॉस्पिटल से संक्रमित पाए गए है।
वहीँ आज 4 प्रवासी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए है जिनमे से 3 प्रवासी महाराष्ट्र के मुंबई से लौट है तथा 1 प्रवासी छत्तीसगढ़ से लौटा है। 3 मुंबई से लौटे प्रवासी में से 2 शक्तावतों का गुडा सेमारी से तथा 1 जगत से पाया गया है। 1 छत्तीसगढ़ से लौटा प्रवासी थूर बड़गांव का निवासी है।
इस प्रकार कुल संक्रमितों की संख्या 1045 हो गई है। इनमे से 13 की मौत हो गई है तो 859 मरीज़ ठीक हो चुके है। 814 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 171 है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal